अमेरिका में फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट 1977 निरस्त, इसी के तहत अदाणी ग्रुप पर हो रही थी जांच
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/ue1dnbb_donald-trump_625x300_06_February_25.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
![अमेरिका में फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट 1977 निरस्त, पढ़ें राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा एक्जीक्यूटिव आदेश अमेरिका में फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट 1977 निरस्त, पढ़ें राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा एक्जीक्यूटिव आदेश](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/30lh3if8_trump_625x300_11_February_25.jpeg?w=780&ssl=1)
अमेरिका में फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट 1977 निरस्त, पढ़ें राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा एक्जीक्यूटिव आदेश
ट्रंप इस आदेश में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाने के लिए दुनिया भर में खनिजों, बंदरगाहों और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचे में रणनीतिक लाभ की जरूरतों का भी जिक्र किया गया है. फैक्ट शीट में कहा गया है कि 2024 में, जस्टिस डिपार्टमेंट और सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन ने 26 एफसीपीए-संबंधित प्रवर्तन कार्रवाइयां दायर कीं. साल के आखिर तक कम से कम 31 कंपनियां जांच के दायरे में थीं.
ये भी पढ़ें :- अमेरिका के 6 सांसदों ने अदाणी समूह पर बाइडेन प्रशासन की कार्रवाई पर उठाए सवाल, जांच की मांग
ट्रंप ने पहले भी की थी कानून को खत्म करने की कोशिश
विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाइयों को तब तक रोकने का आदेश दे रहे हैं, जब तक कि वह नए प्रवर्तन दिशानिर्देश जारी नहीं करती हैं. अब सभी मौजूदा और पिछली कार्रवाइयों की भी समीक्षा की जाएगी. यह अधिनियम किसी कंपनी या व्यक्ति को अमेरिका से जुड़े होने पर विदेश में व्यापार हासिल करने के लिए विदेशी अधिकारियों को पैसे देने या उपहार देने से रोकता है. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान कानून को खत्म करने की कोशिश की थी.