रणवीर इलाहाबादिया का विवादित वीडियो Youtube से हटा, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भेजा था नोटिस: सूत्र

नई दिल्ली:
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी की वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस भेजा था और इस वीडियो को हटाने को कहा था. जिसके बाद यूट्यूब ने एक्शन लेते हुए इसे हटा दिया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने के लिए कहा था. वहीं सोमवार को व्यापक पैमाने पर आलोचना होने के बाद यूट्यूबर ने माफी मांगी थी और कहा कि उन्हें ‘कॉमेडी’ नहीं आती.
क्या है पूरा मामला
रणवीर ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक प्रतियोगी के साथ बातचीत करते हुए विवादास्पद टिप्पणी की थी. जिसके कारण कई लोगों ने उनके ‘पॉडकास्ट’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है. यह कार्यक्रम अपनी तीखी और आपत्तिजनक विषय-वस्तु के कारण कुछ वर्गों के बीच लोकप्रिय है.
इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक ‘फॉलोअर’
रणवीर इलाहाबादिया के ‘एक्स’ पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक ‘फॉलोअर’ और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ ‘सब्सक्राइबर’ हैं. इलाहाबादिया ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी.
इलाहाबादिया ने ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘मुझे कॉमेडी नहीं आती. मैं बस माफी मांगने आया हूं. आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं. इस मंच का बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता है और इस पूरे अनुभव से मैंने यही सीखा है. मैं वादा करता हूं कि मैं और बेहतर बनूंगा… मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान के तौर पर मुझे माफ कर देंगे.”
रणवीर के खिलाफ केस दर्ज
मुंबई में इलाहाबादिया और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों ने शहर की पुलिस और बांद्रा अदालत में दो मामले दर्ज कराए. गुवाहाटी पुलिस ने भी सोमवार को इलाहाबादिया और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें, छापे मार रही पुलिस, कभी भी हो सकती है गिरफ्तार