जनसंपर्क छत्तीसगढ़
Independence Day 2024 : खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
रायपुर, 14 अगस्त। Independence Day 2024 : खेलमंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। खेलमंत्री टंक राम वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में कहा कि यह दिन हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर भारत को आजादी दिलाई।
इस गौरवशाली दिवस पर वर्मा ने स्वतंत्रता दिलाने वाले सभी अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और भारतवासियों के संघर्ष सहयोग, बलिदान एवं सहभागिता को नमन करते हुए सभी प्रदेश वासियों से भारत को उन्नत, ख़ुशहाल व समृद्ध रखने हेतु संकल्प लेने का आव्हान किया है