देश
"भारत आतंकियों को मारने के लिए पाकिस्तान में भी घुसेगा, अगर…" : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली :
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करने के बाद सीमा पार भागने वाले किसी भी व्यक्ति को मारने के लिए भारत, पाकिस्तान (Pakistan) में प्रवेश करेगा. सिंह की टिप्पणी ब्रिटेन के गार्जियन अखबार द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के एक दिन बाद आई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की एक बड़ी योजना के तहत साल 2020 से पाकिस्तान में 20 आतंकियों को मार गिराया है. विदेश मंत्रालय ने गार्जियन की रिपोर्ट को लेकर रॉयटर्स के अनुरोध का जवाब नहीं दिया है, जबकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.