दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, दालों की ऑनलाइन खरीददारी और भुगतान करेगी सरकार

दलहन उत्पादक किसानों से अब पोर्टल के ज़रिए सरकार सीधे दाल ख़रीदेगी.
New Pulse Production Website For Farmers : दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में है भारत. सरकार इसके लिए बहुत ही बड़ा कदम उठा रही है. दरअसल, भारत सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार कर रही है. इसकी मदद से किसान सीधे सरकार को दाल बेच सकेंगे और इसी पोर्टल की मदद से किसानों का भुगतान भी होगा. गुरुवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्री एक पोर्टल लॉन्च करेंगे. देखा जाए तो सरकार का यह बहुत ही बड़ा कदम है. इस पोर्टल की मदद से दाल उत्पादक किसानों की ज़िंदगी और आसान हो जाएगी.
यह भी पढ़ें
गुरुवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह अरहर यानि तूर दाल के किसानों के पंजीकरण, ख़रीद और भुगतान पोर्टल लॉन्च करेंगे . दलहन उत्पादक किसानों से अब पोर्टल के ज़रिए सरकार सीधे दाल ख़रीदेगी. किसानों को वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करना होगा. इसी वेबसाइट से NAFED और NCCF के ज़रिए दाल की ख़रीद और भुगतान होगा.
बीते दिनों दाल ख़ासकर अरहर या तूर की क़ीमतों में 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि चना 11 फ़ीसदी और मूँग क़रीब 13 फ़ीसदी दाम में बढ़ोतरी हुई है. फ़िलहाल क़ीमतों को क़ाबू में रखने के लिए सरकार तूर यानि अरहर की दाल 4 लाख टन आयात कर रही है. इस साल अरहर दाल की बुआई का रक़बा भी घटा है इसे बढ़ना सरकार के लिए चुनौती है.
इस साल करीब 43.86 लाख हेक्टेयर में हुई जबकि पिछले साल 46.12 लाख हेक्टेयर रक़बे में बुआई हुई थी. देशभर के दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए देशभर के किसानों को दिल्ली बुलाया गया है. क़रीब 11.30 बजे अमित शाह पोर्टल को लॉंच करेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे.