देश

India’s Got Latent: अश्लील सवाल पर शो के गवाह का खुलासा, बताया क्या-क्या हुआ था उस एपिसोड के दौरान


नई दिल्ली:

यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के प्रतियोगी से पूछे गए अश्लील सवाल का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. शो के बाद देश भर में इसको लेकर आक्रोश फैला है. इलाहाबादिया ने इस पर माफी भी मांगी है. अब उस शो के एक ऑडियंस मेंबर्स ने उस दौरान वहां क्या-क्या हुआ, इसका खुलासा किया है.

मुंबई के रहने वाले मोहित खुबानी ने समय रैना के इस शो में भाग लिया था. उसने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया ने शो के दौरान और उसके बाद उस प्रतियोगी से माफी भी मांगी थी. उन्होंने कई बार कहा, “माफ करना… आपको बुरा तो नहीं लगा? क्या इससे आपको दुख हुआ?”

मोहित खुबानी ने कहा कि बाद में उस प्रतियोगी ने शो भी जीता और इलाहाबादिया ने उसे मंच पर गले भी लगाया. उसने पैनलिस्टों का बचाव करते हुए कहा, “मुझे पता है कि यह मेरा रेगुलर कंटेंट नहीं है, लेकिन मैं चाहता था कि लोगों को पता चले कि उस एपिसोड में वास्तव में क्या हुआ था. मैं नहीं चाहता कि मेरे पसंदीदा क्रिएटर्स को बिना किसी कारण के नफरत मिले, क्योंकि आधे लोगों को तो यह भी नहीं पता कि उस एपिसोड में क्या हुआ था.”

उसने कहा कि हास्य कलाकारों और पैनलिस्टों ने “सुनिश्चित किया था कि चुटकुले बनाते समय प्रतियोगी सहज रहे.”

उसने खुलासा किया कि रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ने प्रतियोगी से पूछा कि उन्हें इस सवाल से कोई दिक्कत तो नहीं है, वो बार-बार चेक कर रहे थे कि क्या इस सवाल से उसे बुरा तो नहीं लगा है. समय रैना ने उससे यह भी पूछा कि क्या उसे इससे कोई दिक्कत है, उन्होंने पूछा, “आप ठीक हैं? आपने अच्छा किया और अगर मजाक ने उन्हें परेशान किया तो फिर से माफी.”

यह भी पढ़ें :-  फलस्तीन मुद्दे का द्विराष्ट्र समाधान होना चाहिए: विदेश मंत्री एस जयशंकर

खुबानी ने कहा, “कॉमेडी जीवन से अलग है. लोग खुशी महसूस करने और हंसने के लिए कॉमेडी देखते हैं. अगर आप कॉमेडी में आक्रामकता डाल देंगे तो कॉमेडी का कोई मतलब ही नहीं है.”

कार्यक्रम के एक एपिसोड में माता-पिता के फिजिकल रिलेशन को लेकर पूछे गए रणवीर इलाहाबादिया के सवाल की एक क्लिप वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया. लोगों और राजनेताओं ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए पॉडकास्टर और अन्य पैनलिस्टों की आलोचना की.

भारत में इस शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई. बाद में शो के निर्माताओं और पैनलिस्टों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्व मुखीजा शामिल थे.

जवाब में, इलाहाबादिया ने एक सार्वजनिक माफ़ीनामा भी जारी किया. वहीं हंगामे के बाद समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए.

इधर मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा, जहां सर्वोच्च न्यायालय ने रणवीर इलाहाबादिया को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा, “आपने जो शब्द इस्तेमाल किए हैं, उनसे बेटियों, बहनों, माता-पिता और यहां तक कि समाज को भी शर्मिंदगी महसूस होगी. यह एक विकृत मानसिकता को दर्शाता है. अगर यह अश्लीलता नहीं है, तो क्या है? अगर आप इस तरह की बातें कहकर सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास कर सकते हैं, तो हो सकता है कि और लोग भी इसी तरह की टिप्पणी करके सस्ता प्रचार पाना चाहते हों.”

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “समाज के मूल्य क्या हैं, ये मानक क्या हैं, क्या आपको पता है? समाज के कुछ स्व-विकसित मूल्य हैं, आपको उनका सम्मान करना चाहिए. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी को भी समाज के मानदंडों के खिलाफ कुछ भी बोलने की छूट नहीं है.”

यह भी पढ़ें :-  पूरे भारत में धूम-धाम से मनाई जा रही दीवाली, दुनियाभर से मिली ख़ास बधाई


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button