देश

समय रैना अमेरिका टूर पर… मुंबई पुलिस ने हड़काया, आशीष और अपूर्वा ने जानिए क्या दिए बयान

India’s Got Latent Case: इंडियाज़ गॉट लेटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस की जांच चल रही है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के पूरे 18 एपिसोड की जांच कर रही है. इन 18 एपिसोड में जितने ज्यूरी आये थे, उनमें से जितने लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ भी करवाई की जाएगी. इस शो में जो ऑडिएंस आये थे, उनका बयान विटनेस के तौर पर दर्ज किया जाएगा. इसमें जितने लोगों ने पार्टिसिपेट किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उनके खिलाफ भी करवाई की जाएगी.

समय रैना के वकील को दो टूक जवाब

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर कहा है कि इस शो के अभद्र भाषा वाले सभी एपिसोड्स को डिलीट करने को कहा है. समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए समय की मांग की थी. समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस को बताया था कि फिलहाल समय अमेरिका के टूर पर हैं और वह 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे. मुंबई पुलिस ने रैना की टीम को साफ कह दिया है कि पुलिस की जांच इतने दिनों तक नहीं रुक सकती है, इसलिए समय को इंक्वारी शुरू होने के दिन से लेकर 14 दोनों के भीतर पुलिस के सामने आना ही होगा.

रणवीर इलाहाबादिया आज पेश होगा

खार पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इसमें शो में जज के तौर पर शामिल हुए आशीष चंचलानी ,अपूर्वा मखीजा के साथ-साथ जिस स्टूडियो में यह शो हुआ था, उसके मालिक बलराज घई के साथ शो से जुड़े तीन टेक्निकल लोगों का भी बयान दर्ज किया गया है. रणवीर इलाहाबादिया की टीम ने पुलिस को बताया है कि वह आज अपना बयान दर्ज कराने आ सकता है. मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में FIR दर्ज करने का कोई फैसला नहीं लिया है. पुलिस का कहना है कि वह शो से जुड़े हुए लोगों का बयान दर्ज करेगी, उसके बाद मामला दर्ज करने पर फैसला लेगी. 

यह भी पढ़ें :-  RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी मामले में एक और गिरफ्तारी

अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी का बयान

अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं रहता है. शो में जजों को ,पार्टिसिपेंट्स को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात करें. इंडियाज गॉट लेटेंट में जजों को कोई भी पेमेंट नहीं दिया जाता. हालांकि शो के कंटेंट जजों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आज़ादी रहती है. इस शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट्स लेने पड़ते हैं. टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं, वही शो के विजेता को दे दिया जाता है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button