Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

जख्मी सैफ अली ने हमलावर को कर दिया था कमरे में बंद? फिर कैसे भाग निकला


मुंबई:

सैफ अली खान लीलावती से डिस्चार्ज होकर कल घर आ गए हैं. उनके आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर दिन ब दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. बांग्लादेश का नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद कथित तौर पर चोरी करने के लिए एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा था और लड़ाई के दौरान उन पर कई बार चाकू से हमला किया था घटना के बाद वह अपने देश भागना चाहता था.

भारत छोड़ना चाहता था आरोपी

हमला के बाद आरोपी का प्लान था कि भारत छोड़ने का प्लान था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शरीफुल की प्लानिंग थी कि वो हावड़ा पहुंचे. उसने हावड़ा के लिए टिकट की कोशिश की, मगर ट्रैवल एजेंट ने ज्यादा पैसों की मांग की. कम समय के कारण ट्रैवल एजेंट भी उससे ज्यादा पैसे मांग रहे थे. टिकट लेने से पहले ही शरीफुल ठाणे में गिरफ्तार हो गया. 

सैफ अब सेफ हैं

पुलिस अब सभी ट्रैवल एजेंट से बात कर रही है. देखा जाए तो ये हाई प्रोफाइल केस है. ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है. फिलहाल सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. हालांकि, डॉक्टर ने सप्ताह भर आराम करने की सलाह दी है  साथ ही साथ लोगों से कम मिलने को भी कहा है. इससे इंफ्केशन बढ़ने का खतरा हो सकता है.

कैसे ली एंट्री?

मुंबई पुलिस जल्द से जल्द  इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. पुलिस की एक टीम कल शरीफुल को अभिनेता के बांद्रा स्थित घर लेकर गई, ताकि अपराध की कहानी फिर से दोहराई जा सके. पुलिस के सामने जो चीजें सामने आईं वो निम्नलिखित हैं.

यह भी पढ़ें :-  मुंबई एयरपोर्ट पर इथोपियन एयरलाइंस में जा रहे लगेज में लगी भीषण आग, आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक ने मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता की इमारत में दीवार फांदकर प्रवेश किया और पाया कि उस समय सुरक्षा गार्ड सो रहे थे. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के साथ सतगुरु शरण बिल्डिंग में ‘‘अपराध का नाट्य रूपांतरण” किया, जहां अभिनेता रहते हैं.

सैफ अली खान पर 15 जनवरी देर रात को उनके 12 मंजिला अपार्टमेंट के अंदर घुसपैठिए शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​विजय दास (30) ने कई बार चाकू से हमला किया था. हमले में सैफ को कई चोटें आईं और लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई.

हमले के तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी को पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘अभिनेता सैफ अली खान जिस इमारत में रहते हैं, वहां दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे, तभी हमलावर दीवार फांदकर इमारत में घुस गया.”

उन्होंने बताया, ‘‘जब आरोपी ने दोनों सुरक्षा गार्ड को गहरी नींद में पाया, तो वह मुख्य प्रवेश द्वार से इमारत में घुस गया, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. शोर ना हो इसलिए आरोपी ने अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए और अपना फोन भी बंद कर लिया.”

अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इमारत के गलियारे में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. जांच में पता चला कि दो सुरक्षा गार्ड में से एक केबिन में और दूसरा गेट के पास सो रहा था.”

यह भी पढ़ें :-  "मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा...", "संपत्ति वितरण" विवाद को लेकर पीएम के तंज पर राहुल गांधी

घर में लॉक करने के बावजूद, घर से कैसे बाहर निकला आरोपी?

चाकू मारने के बाद सैफ अली खान और घर के नौकरों ने शरीफुल को बाथरूम से जुड़े कमरे में बंद कर दिया. लेकिन शरीफुल एयर-कंडीशनिंग डक्ट से बचकर सीढ़ियों से नीचे भाग गया. पुलिस को खान के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे से शरीफुल का चेहरा ढंकने वाला कवर मिला है, जहां अभिनेता और घुसपैठिए के बीच झड़प हुई थी. इस फेस कवर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है.

जेह के कमरे से मिली आरोपी की टोपी

बता दें कि बेटे जेह के कमरे में ही सैफ और शरीफुल भिड़े थे और यहीं से आरोपी की टोपी मिली है. पुलिस ने टोपी और उसके बालों को डीएनए जांच के लिए स्कूल ऑफ फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है. पुलिस को सबूत के तौर पर सैफ के घर से आरोपी की उंगलियों के 19 फिंगरप्रिंट्स पहले ही मिल चुके हैं. 

अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था आरोपी

आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के मामले की जांच कर रहे मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय शहजाद मेघालय में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित द्वाकी नदी को पार करके अवैध रूप से भारत में दाखित हुआ था. इसके बाद उसने अपना नाम बदल कर बिजॉय दास कर लिया है और यहां रहने लगा. पुलिस ने पहले बताया था कि शहजाद बांग्लादेश के झालोकाथी जिले का मूल निवासी है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button