ईरान ने हमले को लेकर पाकिस्तानी राजदूत को किया तलब : स्थानीय मीडिया

ईरान ने हमले को लेकर पाकिस्तानी राजदूत को किया तलब : स्थानीय मीडिया
पाकिस्तान ने आज ईरान के कई इलाकों में हमला कर दिया, इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई. इस कार्रवाई से गुस्साए ईरान ने पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया है, ये जानकारी ईरान के स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आई है. पाकिस्तान में मंगलवार को जैश-अल-धुल्म (जैश-अल-अदल) आतंकवादी समूह के दो प्रमुख ठिकानों पर ईरान ने हमला कर दिया था. दरअसल ईरान ने बार-बार कहा है कि आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल उसके सुरक्षाबलों पर हमले करने के लिए पाकिस्तान की भूमि का इस्तेमाल कर रहा है और बलूचिस्तान के सीमावर्ती शहर पंजगुर में इसके ठिकाने हैं. ईरान की एयरस्ट्राइक में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गई. वहीं इस हमले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने नाराजगी जताई.
ईरान द्वारा पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में सुन्नी आतंकवादी समूह के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए जाने के बाद बुधवार को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया, इसके साथ ही सभी आगामी उच्च स्तरीय द्विपक्षीय यात्राएं निलंबित कर दी गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक आज जब ईरान पर हमला किया तो पाकिस्तान के राजदूत को उसने तलब कर लिया.
यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.