इजरायल ने गाजा की जमीन पर भी उतारी सेना, ग्राउंड ऑपरेशन फिर से शुरू कर दी ‘अंतिम चेतावनी’

इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर पूरी ताकत से हमला शुरू कर दिया है. इजरायली बंधकों को वापस करने और हमास को सत्ता से हटाने के लिए फिलिस्तीनियों को “आखिरी चेतावनी” जारी करने के बाद गुरुवार, 20 मार्च को इजरायल ने गाजा पर बमबारी की और अपनी जमीनी कार्रवाई तेज कर दी.
एएफी की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद गाजा के बचावकर्मियों ने कहा कि गुरुवार, 20 मार्च को खान यूनिस के पास भोर से पहले हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 और लोग मारे गए. 2007 से हमास द्वारा शासित – “गाजा के निवासियों” को संबोधित करते हुए इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने एक वीडियो में कहा: “यह आखिरी चेतावनी है.”
इजरायल ने ग्राउंड ऑपरेशन क्यों शुरू किया?
बुधवार को इजरायल की सेना ने घोषणा की कि उसने अपनी “सुरक्षा परिधि का विस्तार करने और उत्तर और दक्षिण के बीच बफर जोन बनाने के लिए मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में” ग्राउंड ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है.
इजराइल ने सीजफायर को बनाए रखने के कई विदेशी सरकारों के आह्वान को नकारा दिया है. इजरायल के इस फैसले के साथ गाजा से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिसमें लोग अपनों के शवों को खोजने के लिए एक बार फिर मलबों को उलट-पलट रहे हैं. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार गाजा सिटी में कंक्रीट के ढेर से एक बच्चे के शव को निकालने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति ने कहा, “हम अपने नंगे हाथों से खुदाई कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “अब, हम हवा में दहशत महसूस कर सकते हैं… और हम जिनकी मदद कर रहे हैं उनके चेहरों पर दर्द और तबाही देख सकते हैं.”
यह भी पढ़ें: ट्रंप-जेलेंस्की के बीच फोन पर क्या हुई बातचीत, शांति समझौते के बहाने बिजनेस पर अमेरिका की नजर?
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)