इजरायल का दावा 7 अक्टूबर जैसे हमले की थी तैयारी, IDF ने नष्ट की हिजबुल्लाह की 250 मीटर लंबी सुरंग
इजरायल लगातार हिजबुल्लाह के खिलाफ हमले कर रहा है. इसी के साथ इजरायल ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की एक सुरंग को उन्होंने नष्ट कर दिया है, जिसका उद्देश्य इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 जैसा हमला करना था.
इजरायली सेना द्वारा जारी किए गए वीडियो में सुरंग के अंदर कोम्बैट बैग्स और हथियार आदि रखे हुए नजर आ रहे हैं और इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुरंग के जरिए हमला किए जाने की ही तैयारी थी. इजरायल ने वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि उसने इस सुरंग को नष्ट कर दिया है.
दक्षिणी लेबनान में यह लगभग 250 मीटर लंबी सुरंग थी. इस सुरंग का आतंकी बुनियादी ढांचे के तौर पर इस्तेमाल करते थे. सुरंग के अंदर एक लिविंग रूम भी बनाया गया था, जहां बैठने की जगह थी. साथ ही इसमें रोशनी का इंतजाम भी था. वीडियो को आईडीएफ ने शेयर किया है.
इजरायल ने इस सुरंग पर कहा, “इसे उत्तरी इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 दैसे हमले को करने के लिए बनाया गया था लेकिन अब कोई भी इस तरह की गलती न करें. जो लोग इजरायल के लोगों को नुकसान पहुंचाएंगे उन्हें भारी कीमत देनी होगी.” यह ऑपरेशन हिजबुल्लाह के खतरों को बेसर करने और अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए इजरायली सेना ने उठाया था.