Israel-Hamas War LIVE Updates: 10 लाख से ज्यादा गाज़ावासी विस्थापित, इज़रायली सेना हमले के लिए कर रही आदेश का इंतजार

Israel-Hamas War: इज़रायली सेना गाज़ा पट्टी पर जमीनी हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष (Israel-Hamas War) का आज 10वां दिन है. इधर, इज़रायली सेना गाज़ा पट्टी पर जमीनी हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है. इजरायल के आदेश पर गाज़ा पट्टी से 10 लाख से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें भरोसा है इजरायली सेना युद्ध के नियमों में रहकर कार्रवाई करेगी.वहीं, भारत लगातार अपने नागरिकों को इजरायल ने निकाल रहा है. बता दें कि हमास द्वारा अचानक किये गए हमले में इजरायल में लगभग 1400 लोगों की मौत हो गई. लगभग 5000 रॉकेट दागने के बाद हमास के लड़ाके इजरायली सीमा में घुस गए. लोगों पर गोलियां चलाईं, चाकुओं से वार किये और कुछ लोगों का अपहरण करके गाज़ा पट्टी में ले गए. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाज़ा पट्टी पर एक के बाद एक कई एयर स्ट्राइक की, जिसमें कम से कम 2600 लोगों के मारे जाने और 5000 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
Israel-Hamas War LIVE Updates:
इजरायल गाजा पर जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहा है. इस बीच ईरान ने एक सख्त चेतावनी जारी की है. जिसमें फिलिस्तीनियों के खिलाफ आक्रामकता को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया गया है. ईरानी विदेश मंत्री ने इजरायल के समर्थन के लिए अमेरिका की भी आलोचना की.
इजरायल-हमास युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा 4000 के पार
इजरायल-हमास युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा 4000 के पार पहुंच गया है. जिसमें हमास के आतंकियों द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में अब तक 1400 लोगों की मौत हुई है. वहीं, इजरायल की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में अब तक लगभग 2600 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. बता दें कि हमास ने 120 से अधिक इजरायलियों को बंधक बनाया हुआ है.
हिज़बुल्लाह ने इजरायल को चेतावनी दी है और कहा है कि वह हमास का साथ देने के लिए तैयार है.हिज़बुल्लाह ने कहा कि वक्त आने पर कार्रवाई करेंगे. वहीं, इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि अगर हिज़बुल्लाह युद्ध का रास्ता चुनता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध (Israel Palestine War) के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने संघर्ष खत्म करने को लेकर अरब देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत की है. रॉयटर्स के मुताबिक, ब्लिंकन आज यानी सोमवार को आगे के रास्ते के बारे में बात करने के लिए इजरायल लौटेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अरब देशों के सीथ बातचीत में उन्होंने फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास के साथ इजरायल के संघर्ष को खत्म करने के लिए अमेरिका के दृढ़ संकल्प को साझा किया है.
Israel Hamas War: युद्ध में महिलाओं के साथ कैसे होता है अत्याचार?
#IsraelGazaWar | गाजा पर हमले की तैयारी में इजरायली सेना#IsraelPalestineConflict#IsraelHamasWar@umashankarsinghpic.twitter.com/TBJMrLScCy
– The HindkeshariIndia (@ndtvindia) October 15, 2023