गाजा शहर में टैंकों के साथ घुस रही इजरायली सेना, कई रास्ते कर दिए गए ब्लॉक: रिपोर्ट

वहीं, AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना के टैंक वेस्ट बैंक के जेनिन इलाके में भी घुसे हैं. गाजा के लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. बाहर निकलने के रास्ते ब्लॉक हैं. कम्युनिकेशन भी बंद कर दिया गया है.
गाजा में इजरायल के हमलों के बीच हमने अपनी टीम से संपर्क खोया : यूएन
24 घंटे में 600 से ज्यादा टारगेट किए हिट
एक सैन्य प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी AFP को बताया, “हमने पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा टारगेट को हिट किया है. पिछले दिन 450 से ज्यादा टारगेट हिट किए गए थे. हमास के लड़ाकों ने भी उत्तरी गाजा में भारी लड़ाई की चेतावनी दी है.”
सलाहेदीन रोड पर की जा रही गोलीबारी
एक गाजावासी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त कहा, “उन्होंने सलाहेदीन रोड को ब्लॉक कर दिया है. जो भी गाड़ियां उस तरफ जाने की कोशिश करती हैं, इजरायली सेना गोलीबारी कर रही हैं.”
बंधकों को वापस लाना और जंग जीतना हमारा मकसद- इजरायली रक्षा मंत्री
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों से कहा- “हमने गाजा में जमीनी हमले तेज कर दिए हैं. इसके दो मकसद हैं- पहला बंधकों को वापस लाना और दूसरा- जंग जीतना. हमास की कैद में 200-250 बंधक हैं. इन्हें सुरंगों में रखा गया है. अब सिर्फ 4 बंधकों को आजाद किया गया है.”
हमास बंधकों पर “मनोवैज्ञानिक गेम” खेल रहा है : इजरायली रक्षा मंत्री
अस्पतालों और स्कूलों के नीचे हमास के बड़े ठिकाने- इजरायल
इससे पहले इजरायली सेना ने दावा किया था कि हमास के मुख्य और अन्य बड़े ठिकाने अस्पतालों, स्कूलों, मस्जिदों के नीचे हैं. हमास सुरंगों से ऑपरेट करता है. इस संगठन को जड़ से खत्म करने के लिए गाजा का टनल नेटवर्क तबाह करना होगा. वहीं, हमास का कहना है कि उसने बंधकों को इन्हीं सुरंगों में रखा है.
अब तक 8000 से ज्यादा लोगों की मौत
हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हवाई और जमीनी हमलों में अब तक 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें ज्यादातर नागरिक और बच्चे शामिल हैं.
इरेज शहर में हमास के कई लड़ाके मारे गए
इजरायल बॉर्डर के पास नॉर्थ गाजा के इरेज शहर में हमास के लड़ाके इजरायली सेना से भिड़ गए. ये लड़ाके सुरंगों से निकले और सैनिकों पर हमला करने लगे. सेना का कहना है उन्होंने यहां कई लड़ाकों को मार गिराया है.
“नागरिको की रक्षा करें”: गाजा में बढ़ती मौतों के बीच इजरायल के PM नेतन्याहू से बोले जो बाइडेन