इज़रायल पुलिस ने फ़िलिस्तीनी गायिका दलाल अबू अमनेह को किया गिरफ़्तार
इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) का आज 11वां दिन है. गाज़ा बॉर्डर पर इज़रायली सेना जमीनी हमले के लिए तैयार खड़ी है. इस बीच अपने पारंपरिक गीतों के लिए मशहूर एक फिलिस्तीनी गायिका दलाल अबू अमनेह (Dalal Abu Amneh) को इज़रायली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलिस्तीनी और इजरायली मीडिया एजेंसियों ने यह जानकारी साझा की है.
यह भी पढ़ें
अरब 48 आउटलेट ने दलाल अबू अमनेह के वकील के हवाले से कहा, इज़राइल ने फिलिस्तीनी नागरिक दलाल अबू अमनेह को सोमवार को नाज़रेथ में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि उन्होंने एक अरबी भाषा में पोस्ट किया था, जिसका अनुवाद “भगवान के अलावा कोई विजेता नहीं है.”
वकील अबीर बक्र ने कहा कि इज़रायली पुलिस अबू अमनेह से पूछताछ कर रही है, जिन्हें पिछले हफ्ते इजरायलियों से धमकियां मिल रही थीं. बता दें कि गाजा में इज़रायली हमलों में 2,800 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, वहीं, हमास के हमले में कम से कम 1,400 इसराइली मारे गए थे. इज़रायली सेना ने अब उत्तरी गाज़ा में जमीनी हमले की तैयारी कर ली है. इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि वह हमास को गाज़ा से उखाड़ फेंकने के इरादे से आगे बढ़ेंगे और बंधकों को रिहा कराएंगे.
ये भी पढ़ें:-