देश

ISRO ने ठीक की गगनयान मिशन के बीच में आई तकनीकी गड़बड़ी, अब 10 बजे होगा प्रक्षेपण

मिशन गगनयान का पहला उड़ान परीक्षण आज सुबह 10 बजे होगा. पहले ट्रायल सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर होना था लेकिन प्रक्षेपण से कुछ समय पहले रोक दिया गया था. तकनीकी खामी की वजह से परीक्षण (Mission Gaganyan First Trial on Hold) उस समय नहीं हो सका था. उड़ान के लिए काउंटडाउन लगभग पूरा होने को था, लेकिन चार सेकेंड पहले इसको होल्ड कर दिया गया था. लेकिन अब 10 बजे यह उड़ान भरेगा. इसरो की तरफ से गगनयान मिशन के आज ही प्रक्षेपण किए जाने की जानकारी दी गई है.  

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-Gaganyaan Mission Test Flight LIVE Updates : 5 सेकेंड पहले रोकी गई गगनयान मिशन की पहली उड़ान, अब आज नहीं होगी लॉन्चिंग

इसरो की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि गगनयान के टीवी-डी1 लॉन्च को रोकने के कारण की पहचान कर उसे ठीक कर लिया गया है. अब प्रक्षेपण सुबह 10 बजे होगा. 


इंजन में गड़बड़ी की वजह से रोकी गई थी टेस्टिंग

लॉन्च होल्ड होते ही इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा था,’ लिफ्ट-ऑफ की कोशिश आज नहीं हो सकी.मिशन की पहली टेस्टिंग आज सुबह 8 बजे होनी थी लेकिन खराब मौसम की वजह से इसका टाइम बदलकर 8:45 कर दिया गया था. इसरो चीफ ने बताया कि इंजन सही तरीके से प्रज्वलित नहीं हो सका. अब यह पता लगाया जा रहा है कि क्या गलत हुआ.  उन्होंने कहा कि रॉकेट के साथ लगाया गया व्हीकल सुरक्षित है. अब यह देखने की जरूरत है कि आखिर क्या हुआ. उन्होंने कहा कि हम जल्द वापस आएंगे. कंप्यूटर से लॉन्च रोक दिया है. जो भी गड़बड़ी है उसको हम ठीक करेंगे और जल्द ही लॉन्च शेड्यूल करेंगे.

हम जल्द लौटेंगे और उड़ान शेड्यूल करेंगे-  इसरो चीफ

आज के उड़ान ट्रायल में टेस्ट व्हीकल क्रू मॉड्यूल और क्रू एस्केप सिस्टम को अंतरिक्ष  में लेकर जाने वाला था. जिसके बाद 594 किमी. की रफ्तार के साथ क्रू मॉड्यूम और क्रू एस्केप सिस्टम 17 कमी की ऊंचाई पर अलग हो जाते. जिसके बाद पानी से ढाई किमी. की ऊंचाई पर मॉड्यूल के मुख्य पैराशूट खुलते और फिर बंगाल की खाड़ी में यह लैंड करता.इसके बाद इसे सुरक्षित वापस लाया जाना था. इसकी लैंडिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से छह किमी दूर बंगाल की खाड़ी में होनी थी. लेकिन उड़ान भरने के पांच सेकेंड पहले तकनीकी खामी की वजह से प्रक्षेपण रोक दिया गया. अब आज गगनयान मिशन का ट्रायल नहीं होगा. इसरो चीफ ने कहा है कि वह गड़बड़ी का पता लगाकर जल्द लौटेंगे और ट्रायल शेड्यूल करेंगे.अब मिशन आज ही लॉन्च होगा. 

 

यह भी पढ़ें :-  चंद्रयान-3 विक्रम लैंडर ने चंद्रमा पर उतरते ही वहां की धूल हटा दी थी

ये भी पढ़ें-क्या है मिशन गगनयान? यह भारत के लिए क्यों है बेहद खास है?

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button