देश

"जय सिया राम": PM मोदी ने नए राम मंदिर में प्रवेश का ऐतिहासिक वीडियो किया पोस्ट

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: पीएम जब राम मंदिर परिसर पहुंचे, तो उनके ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई.

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर वीडियो शेयर की, जिसमें पीएम राम मंदिर के अंदर प्रवेश करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम.. !

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का एक छत्र लेकर राम मंदिर में राललला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के लिए पहुंचे. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ. पीएम मोदी राम मंदिर परिसर पहुंचे, तो श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई.

 प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे. उनका कुबेर टीला जाने का भी कार्यक्रम है. वह मंदिर निर्माण से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे.

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली झलक 

राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामललला की पहली झलक भी सामने आ गई है. रामलला की आंखों में मासूमियत, होठों पर मुस्कान, चेहरे पर गजब का तेज दिखाई दे रहा है. रामलला की पहली झलक दिल में बस जाने वाली है. भगवान की पहली झलक देखकर एक बात तो साफ है कि कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बहुत ही खूबसूरत मूर्ति तैयार की है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की आरती उतारी. यह भव्य और दिव्य नजारा मन को मोह लेने वाला था.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के ‘वायाडक्ट’ का निर्माण अप्रैल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button