देश

''सिया पति राम चंद्र की जय…'', अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में रामलला के दर्शन की तस्वीर शेयर की

तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”सियापति रामचंद्र की जय”.

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अयोध्या में बने नए राम मंदिर की अपनी यात्रा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. एक्स पर शेयर की गई इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन हाथ जोड़े रामलला की प्रतिमा के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी द्वारा सोमवार को अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. 

यह भी पढ़ें

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”बोल सिया पति रामचंद्र की जय”. बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाए गए 7,000 गेस्ट में से एक अमिताभ बच्चन भी थे.

सोमवार को अयोध्या में भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को हाथ जोड़कर शुभकामनाएं भी दी थीं. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पीएम मोदी 81 वर्षिय अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को हाथ जोड़कर शुभकामनाएं देते हुए नजर आए थे. 

अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने खरीदी है जमीन – रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में सेवन स्टार एनक्लेव में प्लॉट खरीदा है, जो अयोध्या में नए राम मंदिर बनने के कारण चर्चाओं में है. अमिताभ बच्चन ने 10,000 स्क्वैयर फीट का प्लॉट खरीदा है जो राम मंदिर से मात्र 15 मिनट की दूरी पर है. 

यह भी पढ़ें :-  दुनिया भर के इन नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

सोमवार को पीएम मोदी द्वारा अयोध्या में बनाए गए नए राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण में इसे ”नए युग की शुरुआत” भी बताया था.

रामलला की इस प्रतिमा को मैसूर के आर्टिस्ट अरुण योगीराज ने काले पत्थर को तराशकर बनाया है.

ये भी पढ़ें: “जहां-जहां पड़े भगवान राम के चरण, 11 दिनों के उपवास में वहां-वहां गया…” : PM नरेंद्र मोदी

ये भी पढ़ें: देश का सबसे बड़ा पर्यटक केंद्र होगा अयोध्या, हर साल 5 करोड़ से अधिक टूरिस्ट आने की संभावना

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button