देश

120 महिलाओं का बलात्कारी जलेबी बाबा की जेल में मौत, जानें ठेला लगाने वाला बिल्लू कैसे बन गया था रेपिस्ट

नई दिल्ली:

हरियाणा के हिसार जेल में दुष्कर्म के मामले में 14 साल की सजा काटने वाले जलेबी बाबा की मौत हो गई है. जलेबी बाबा ने 120 से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया था. पहले वो नशीली चाय पिलाकर महिलाओं को बेहोश करता था और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया करता था. जलेबी बाबा हिसार में केंद्रीय कारागार-2 में बंद था. 

यह भी पढ़ें

कौन था जलेबी बाबा?

जलेबी बाबा का नाम अमरपुरी है. पहले वो जलेबी का ठेला लगाता था, फिर बाबा बना और तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं का बलात्कार करता था. जलेबी बाबा महिलाओं को चाय में नशीली दवा देकर बेहोश करता था फिर उसके साथ दुष्कर्म करता था और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था.

2018 में पहली बार चर्चा में आया था

जलेबी बाबा का वीडियो 2018 में वायरल हुआ था. इस वीडियो के आधार पर पुलिस इस पर केस दर्ज करती है. जांच के दौरान पुलिस को आश्रम से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो भी देखने को मिले थे. कई लोगों ने इसका विरोध भी किया था.

कैसे बना जलेबी बाबा?

जलेबी बाबा मानसा, पंजाब का रहने वाला था. रोजगार के लिए ये हरियाणा के टोहाना शहर आया और रेहड़ी पर जलेबी बेचना शुरु किया था. दिन-प्रतिदिन लोग इसे पहचानने लगे. बिल्लु की जलेबी नाम से इसका रेहड़ी काफी प्रसिद्ध भी हो गया था. एक बाबा से मुलाकात के बाद इसने आश्रम बनाया फिर बिल्लु से जलेबी बाबा बन गया.

यह भी पढ़ें :-  पीलीभीत लोकसभा सीट से खतरे में वरुण गांधी का टिकट? BJP इन पर लगा सकती है दांव

आश्रम की आड़ में महिलाओं से रेप

आश्रम में महिलाएं आती थीं. जेलबी बाबा उनकी समस्याओं को सुनता था. फिर नशीली दवा देकर महिलाओं का रेप करता था और वीडियो बनाकर बल्लैकमेल भी करता था.


 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button