देश

Jammu-Kashmir: राजौरी एनकाउंटर में 2 सेनाधिकारी और 3 जवान शहीद, लश्कर का टॉप कमांडर ढेर

राजौरी एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों की पहचान कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल माजिद, लांस नायक संजय बिष्ट और पैराट्रूपर सचिन लॉर के रूप में हुई है.

19 नवंबर से चरवाहों के घरों में छिपे हुए थे आतंकी, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कैसे शुरू हुआ एनकाउंटर?

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल माजिद ने आतंकवादियों से हमारी रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया.”

भारतीय सेना ने बाद में अन्य दो सैनिकों के नाम भी उजागर किए. इनकी पहचान लांस नायक संजय बिष्ट और पैराट्रूपर सचिन लौर के रूप में की गई है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कैप्टन प्रांजल 63 नेशनल राइफल्स में तैनात थे. उनकी उम्र 29 साल थी. मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) के रिटायर्ड डायरेक्टर के बेटे कैप्टन प्रांजल ने अपनी स्कूली शिक्षा दक्षिण कन्नड़ जिले के सुरथकल से की.

कैप्टन प्रांजल बेंगलुरु के बाहरी इलाके अनेकल में रहते थे. उनके परिवार के सदस्यों ने पीटीआई को बताया कि उनका पार्थिव शरीर गुरुवार शाम को शहर में आने की उम्मीद है. अनेकल के पास बन्नेरघट्टा में उन्हें आखिरी विदाई दी जाएगी.

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना के दो अधिकारी और एक जवान शहीद

एचडी कुमारस्वामी ने कैप्टन प्रांजल को दी श्रद्धांजलि

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कैप्टन प्रांजल को श्रद्धांजलि दी है. कुमारस्वामी ने लिखा, “एक गर्वित कन्नड़ी कैप्टन एमवी प्रांजल को श्रद्धांजलि. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान के दौरान अपनी जिंदगी का बलिदान दिया.”

यह भी पढ़ें :-  Explainer : कभी तालिबान की करता था पैरवी, अब अफगानिस्तान में क्यों मिसाइल दाग रहा पाकिस्तान?

योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “उत्तर प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में बहादुर कैप्टन शुभम गुप्ता के शोक संतप्त परिवार के साथ है.” 

शोपियां एनकाउंटर: कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल दो आतंकी ढ़ेर, हथियार-गोला बारूद बरामद

वहीं, राजौरी एनकाउंटर में शहीद होने वाले हवलदार अब्दुल माजिद जम्मू-कश्मीर के पुंछ के अजोटे के रहने वाले थे. जबकि लांस नायक संजय बिष्ट उत्तराखंड के नैनीताल के हल्ली पाडली के रहने वाले थे. पैराट्रूपर सचिन लौर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के नागलिया गिउरोला के निवासी थे.

एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर ढेर

एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकवादियों में एक की पहचान पाकिस्तानी स्नाइपर कारी के रूप में की गई है. कारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था. वह पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में एक्टिव था. उसे डांगरी और कंडी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है.

कारी को जम्मू में आतंकवाद को दोबारा फैलाने के लिए भेजा गया था. वह IED में स्पेशलिस्ट था और गुफाओं से छिपकर काम करने वाला ट्रेंड स्नाइपर भी रहा था.

J&K: अनंतनाग में 3 अफसरों की शहादत का सुरक्षाबलों ने लिया बदला, LET कमांडर उजैर खान को किया ढेर

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button