देश

Jharkhand Assembly Election Live Updates: झारखंड की 43 सीटों पर आज पहले चरण की वोटिंग, 31 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव


दिल्ली:

झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग (Jharkhand Assembly Elections 1st Phase Voting ) है.  15 जिलों की 43 सीटों पर आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. 81 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में बुधवार को 43 सीटों पर ही वोटिंग है. जिन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है,  उनमें 17 जनरल, 20 ST और 6 SC सीटें हैं. झारखंड में वोटिंग के लिए 20,281 जगहों पर कुल 29562 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 5042 शहरी और 24520 बूथ ग्रामीण इलाकों में हैं. 43 में से 29 सीटें संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है. झारखंड में 2.6 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण में 683 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं, इसमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर है. 235 कैंडिडेट करोड़पति हैं और 174 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं.वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.दूसरे फेज की वोटिंग 20 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में आज पहले फेज की वोटिंग, 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, वायानाड में प्रियंका की परीक्षा

झारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव (Wayanad bypoll Voting) है. वायानाड  सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी मैदान में हैं. बाकी 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों में 4 सीटें SC और 6 सीटें ST के लिए आरक्षित हैं.  

Jharkhand Assembly Election Live Updates…

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button