"इजरायल का साथ देना जारी…": हमास की कैद में सबसे बुजुर्ग महिला बंधक की मौत के बाद जो बाइडेन

हमास की कैद में अमेरिकी नागरिक की मौत के बाद जो बाइडेन ने प्रतिज्ञा की है कि वह बाकी बचे बंधकों को घर वापस लाने के लिए इजरायल का साथ देना बंद नहीं करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह जूडिथ वेन्स्टीन हाग्गई की मौत की खबर से वह “हताश” हो गए हैं. वह इजरायल का साथ देना जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका! कोलोराडो के बाद एक और US राज्य ने राष्ट्रपति चुनाव से रोका
खान यूनिस में अतिरिक्त ब्रिगेड तैनात-IDF
हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमलाकर जिस युद्ध का आगाज किया था, उसे अंजाम तक पहुंचाने की कसम यहूदी देश ने खाई है. इजरायल ने उत्तरी गाजा के अधिकांश हिस्से को बर्बाद कर दिया है, जबकि सेना अब दक्षिण की तरफ बढ़ गई है. इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास के गाजा नेता याह्या सिनवार के गृहनगर खान यूनिस में एक अतिरिक्त ब्रिगेड तैनात की है, जहां से न्यूज एजेंसी एएफपी के रिपोर्टर्स लगातार हवाई और तोप हमलों की खबरें दे रहे हैं.
फ़िलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने बताया कि शहर के अल-अमल अस्पताल के पास गोलाबारी में करीब 10 लोगों की मौत हो गई, यह वह क्षेत्र है जहां करीब 14,000 लोग शरण लिए हुए हैं. गुरुवार को, हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दक्षिणी शहर राफा में शबौरा शिविर पर गोलाबारी में 20 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. वहीं दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. इजरायली आंकड़ों के आधार पर एएफपी टैली के मुताबिक, इजरायल ने 7 अक्टूबर के हमले के बदले में हमास को नष्ट करने की कसम खाई है. दरअसल इजरायल के करीब 1,140 लोगों को हमास आतंकियों ने हमलों में मार दिया था, जिनमें ज्यादातर नागरिक शामिल थे.
इजरायली बंधकों को घर वापस लाने की मांग तेज
हमास ने 7 अक्टूबर को हमले के दौरान 250 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें से आधे से ज्यादा अभी भी कैद में हैं. बंधकों के परिवारों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने अपनों को घर वापस लाने की मांग के साथ यरूशलेम में विरोध प्रदर्शन किया. हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल के लगातार हवाई हमलों और जमीनी हमलों में करीब 21,320 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने गुरुवार को पिछले 24 घंटों में हमलों में “परिवारों समेत” 200 अतिरिक्त लोगों की मौत की सूचना दी.
इज़रायली सेना का कहना है कि गाजा में हमास के खिलाफ लड़ाई के दौरान उसके 167 सैनिक मारे गए हैं. सेना का कहना है कि 7 अक्टूबर के बाद से अब तक 500 से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं. बता दें कि इजरायली सेना ने गुरुवार को गाजा में हमास पर हमला कर दक्षिणी शहर खान यूनिस को हिलाकर रख दिया, यह वही इलाका है जिसके पास हजारों की संख्या में विस्थापित फिलिस्तीनियों ने शरण मांगी है. संयुक्त राष्ट्र विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने गाजा के लोगों के सामने आने वाले “गंभीर खतरे को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने” का आह्वान किया, जिसमें “भयानक चोटें, तीव्र भूख और … बीमारी का गंभीर खतरा” शामिल है.
ये भी पढ़ें-“विकास के नए युग की होगी शुरुआत”, PM मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर बोले CM योगी आदित्यनाथ
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)