देश

यूपी में पत्रकार की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, साथी की हालत नाजुक

पत्रकार दिलीप सैनी की मौत से परिवार वाले सदमे में हैं.


फतेहपुर:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में टीवी के एक पत्रकार दिलीप सैनी और भाजपा नेता पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया है. ये हमला सदर कोतवाली के भिटौरा बाईपास में मंगलवार देर रात किया है. हमला करने के बाद हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायल पत्रकार और भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत नाजुक देखकर उन्हें कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल पत्रकार दिलीप की रास्ते में मौत हो गई. वहीं उनका साथी भाजपा नेता कानपुर हैलट में भर्ती है.

आरोपी अभी हैं फरार

एसपी धवल जायसवाल ने बताया की हमलवारों की तलाश की जा रही है. जल्ज ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. हमलावरों ने चाकू और अवैध हथियारों से हमला कर दिलीप सैनी पर कई वार किए. बीच-बचाव के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शाहिद खान पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया. हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए. गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया और हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर किया गया. बीच रास्ते दिलीप सैनी ने दम तोड़ दिया, जबकि शाहिद खान का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में जारी है. 

रिपोर्ट – संदीप केसरवानी

Video : Diwali 2024: Himachal Pradesh के इस गांव में श्राप के डर से लोग नहीं मनाते हैं दिवाली

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली: 5 स्टार होटल में NRI महिला से दुष्कर्म, कंपनी के CEO पर केस दर्ज



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button