देश

कर्नाटक: अवैध संबंध के शक में पुलिसकर्मी पति ने की पत्नी की हत्या, 2 सप्ताह पहले ही बच्चे का हुआ था जन्म

नई दिल्ली:

कर्नाटक (Karnataka) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पुलिसकर्मी (Policeman) ने अपने 23 वर्षीय पत्नी की बच्चे की जन्म के महज 2 सप्ताह बाद कर दी. पुलिसकर्मी को शक था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य शख्स के साथ अवैध संबंध हैं. महिला की मौत के मामले में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी डी किशोर ने पहले जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद उसने अपनी पत्नी प्रतिभा एस का गला घोंट कर हत्या कर दी.  मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रतिभा होसकोटे तालुक में अपने माता-पिता के घर पर रह रही थी. उसने 28 अक्टूबर को एक लड़के को जन्म दिया था. मृतक का पति किशोर चामराजनगर शहर में रह रहा था, जो लगभग 230 किमी दूर है. 

यह भी पढ़ें

घटना के बाद मृतक महिला के पिता ने अपने दामाद को मनोरोगी बताया है. उन्होंने कहा कि हमने उससे अपनी बेटी की शादी की… यह सोचकर कि वह एक अच्छा आदमी है, लेकिन वह अपराधी निकला. हम न्याय चाहते हैं. उसे सजा मिलनी चाहिए. मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी ने जो झेला वह किसी और लड़की को झेलना पड़े. प्रतिभा और कोलार जिले के वीरपुरा के रहने वाले 32 वर्षीय किशोर की शादी पिछले साल नवंबर में हुई थी.

पुलिस के अनुसार, किशोर और प्रतिभा के बीच रविवार शाम को टेलीफोन पर तीखी नोकझोंक हुई. जिसके बाद प्रतिभा रोने लगी. उसकी मां ने उसे कॉल डिस्कनेक्ट करने के लिए कहा और सुझाव दिया कि वह नवजात बच्चे को परेशान करने के डर से कुछ समय के लिए किशोर से बात न करे. 

यह भी पढ़ें :-  जयपुर एयरपोर्ट पर CISF को मिली धमाके की धमकी, बम निरोधक दस्ता मौके पर

सोमवार को जब प्रतिभा ने अपना फोन चेक किया तो उसे 150 मिस्ड कॉल मिलीं. बाद में किशोर कथित तौर पर अपने ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी को एक बंद कमरे में बंद कर दिया, जहां उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रतिभा की मां उस वक्त छत पर थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार किशोर ने भागने से पहले अपनी सास के सामने कबूल किया कि उसने कोंडु बिट्टे अवलना, कोंडु बिटे (मैंने उसे मार डाला, मैंने उसे मार डाला). 

ये भी पढ़ें-:

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button