दुनिया

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर का साथी अर्श डाला लिया गया हिरासत में : सूत्र


नई दिल्‍ली:

खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के साथी अर्श डाला (Arsh Dala ) को कनाडा में हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. कनाडा में पिछले महीने 27-28 अक्‍टूबर को एक शूटआउट हुआ था, जिसमें अर्श डाला की मौजूदगी बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, इसी मामले में उसे हिरासत में लिया गया है. हालांकि कनाडा सरकार या पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अर्श डाला की गिरफ्तारी या हिरासत में होने की पुष्टि नहीं की है. 

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी मिली है कि 27-28 अक्‍टूबर को कनाडा में एक शूटआउट हुआ था, जिसमें अर्श डाला भी मौजूद था. इस मामले में उसे हिरासत में लिया गया है. भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस खबर से जुड़े और तथ्‍यों का पता लगाने में जुटी हैं. 

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, अर्श डाला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है. 

मिल्‍टन गोलीबारी की जांच में जुटी पुलिस 

कनाडा की एजेंसियों के मुताबिक, हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस)  मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. 28 अक्टूबर की सुबह गुएल्‍फ पुलिस ने एचआरपीएस से संपर्क किया था.

एजेंसियों के मुताबिक, उस वक्‍त दो लोग गुएल्‍फ के एक अस्‍पताल में गए थे. उनमें से एक का इलाज किया गया और उसे हाल्टन इलाके में गोली लगने के चलते इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं दूसरा शख्‍स घायल नहीं हुआ था. 

नाम उजागर नहीं करने से गहराया शक 

इस मामले में दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हॉल्टन हिल्स के 25 साल के युवक और सरे बीसी के 28 साल के युवक पर गलत इरादे से गोली चलाने का आरोप है. जमानत पर सुनवाई लंबित रहने तक दोनों आरोपियों को हिरासत में रखा गया है. 

यह भी पढ़ें :-  भारत से विवाद के बाद जस्टिन ट्रूडो की साख अब तक के सबसे निचले स्तर पर : कनाडा में The Hindkeshariका पोल

हालांकि कनाडा की एजेंसियों ने इस घटना में घायल लोगों के नाम उजागर नहीं किये हैं और न ही उनकी पहचान बताई जा रही है, जिससे यह शक और गहरा रहा है कि क्या अर्श डाला को लेकर कनाडा की पुलिस सच नहीं बताना चाह रही है. 

2023 में भारत ने आतंकी सूची में डाला 

भारत की सुरक्षा एजेंसियों के पास कई ऐसे इनपुट्स और सटीक जानकारी है कि अर्श डाला लंबे वक्त से कनाडा में रह रहा है. जनवरी 2023 में गृह मंत्रालय ने अर्शदीप डाला को आतंकवादी की सूची में डाला था. 

सूत्रों के मुताबिक, अर्श डाला को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया है या वो अभी जेल में ही है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. कनाडा के साथ फिलहाल सभी डिप्लोमेटिक चैनल बंद है. इसलिए दोनों देशों के बीच कोई जानकारी साझा नहीं की जा रही है. 

कनाडा में मारा गया आतंकी और केटीएफ प्रमुख हरदीप निज्जर अर्शदीप डाला को निर्देश देता था. अर्श डाला पंजाब के मोगा का रहने वाला है. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button