देश

"न्याय के लिए हर दरवाजे पर दस्तक…" : कांग्रेस ने रिलीज किया राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा का गाना

राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के इस गाने को अपने X हैंडल पर भी शेयर किया है. राहुल गांधी ने लिखा, “जब तक लोगों को न्याय नहीं मिल जाता, हम हर दरवाजा खटखटाएंगे. हर गली, हर मोहल्ले और संसद पर तब तक दस्तक देंगे, जब तक लोगों को न्याय नहीं मिल जाता. सहो मत…डरो मत!” 

कांग्रेस ने राहुल गांधी की इस बार की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गीत में बेरोजगारी जैसे मुद्दों की ओर इशारा किया है. पार्टी ने गीत में दावा किया कि गरीबों ने अपना आत्म-सम्मान खो दिया है. युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं. महिलाएं वह सम्मान पाने के लिए तरस रही हैं जिसकी वे हकदार हैं.

कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गीत में इसके अलावा यौन उत्पीड़न को लेकर महिला पहलवानों के प्रदर्शन, कोरोना काल में सामूहिक दाह संस्कार, निलंबन के खिलाफ सांसदों के विरोध प्रदर्शन को हाइलाइट किया. इसके साथ ही राइट टू इंफॉर्मेशन, राइट टू एजुकेशन समेत कुछ स्कीम का जिक्र भी किया है.

14 जनवरी 2024 को शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी 2024 को मणिपुर की राजधानी इंफाल से 34 किलोमीटर दूर थौबुल से शुरू होगी. पहले ये यात्रा इंफाल से शुरू होनी थी. हालांकि, इसकी परमिशन नहीं मिली. ये यात्रा 20 मार्च 2024 को मुंबई में खत्म होगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 15 राज्यों के 110 जिलों में लोगों से मुलाकात करेंगे. उन्हें सामाजिक और आर्थिक न्याय के बारे में जागरूक करेंगे. राहुल गांधी की ये यात्रा 67 दिनों की होगी. इस दौरान यह 6,713 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें :-  हिजबुल मुजाहिदीन का मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार

145 दिन चली थी भारत जोड़ो यात्रा

इससे पहले राहुल गांधी ने बीते साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. ये यात्रा 145 दिन बाद इसी साल 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म हुई थी.

ये भी पढ़ें:-

राहुल की ‘न्याय यात्रा’ को मणिपुर में नहीं मिली ‘पूरी’ इजाजत, कांग्रेस बोली- लोकतंत्र की हत्या

मणिपुर से शुरू होने वाली राहुल गांधी की ‘भारत न्याय यात्रा’ की राह में आया ‘रोड़ा’

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जनवरी के अंत तक बिहार में करेगी प्रवेश 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button