देश

कोलकाता डॉक्‍टर रेप-मर्डर मामला : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, CBI सौंपेगी स्‍टेटस रिपोर्ट 


नई दिल्‍ली :

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में एक ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ रेप और मर्डर (Doctor Rape-Murder Case) की वारदात मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज सुनवाई होगी. इस मामले का अदालत ने स्‍वत: संज्ञान लिया है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ सुनवाई करेगी. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से अब तक की जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी और पश्चिम बंगाल सरकार से हजारों लोगों के अस्पताल में घुसने के मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा था. साथ ही अदालत केंद्र सरकार के आवेदन पर भी विचार करेगी. केंद्र सरकार के आवेदन में पश्चिम बंगाल सरकार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तैनात सीआईएसएफ को पूरी तरह से सहयोग करने का निर्देश देने की मांग की गई है. 

साथ ही केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह न्यायालय द्वारा पारित आदेश का “जानबूझकर पालन न करने” के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के दोषी अधिकारियों के खिलाफ अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू करे. न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा वाली पीठ मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अनुपलब्धता के कारण पांच सितंबर को सुनवाई नहीं कर सकी थी. 

22 अगस्‍त की सुनवाई में अदालत ने क्‍या कहा था?

सु्प्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को हुई सुनवाई में सीबीआई को जांच जारी रखने के अलावा 14 अगस्त की रात अस्पताल परिसर में हुई तोड़फोड़ के संबंध में सीबीआई और कोलकाता पुलिस द्वारा दायर स्टेटस रिपोर्ट को भी रिकॉर्ड में लेने को कहा था. 

यह भी पढ़ें :-  "इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष से अत्यंत चिंतित हैं" : भारत

इसके अलावा अदालत ने सरकार द्वारा उसके निर्देश पर गठित राष्ट्रीय टास्क फोर्स (एनटीएफ) से कहा कि वह डॉक्टरों और चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा, कामकाजी परिस्थितियों और कल्याण से संबंधित प्रभावी सिफारिशें तैयार करते समय विभिन्न चिकित्सा संघों की बात भी सुनें. 

अदालत ने घटना को ‘भयावह’ करार दिया था 

20 अगस्त को मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ ने इस घटना को “भयावह” करार दिया, जो “देश भर में डॉक्टरों की सुरक्षा का प्रणालीगत मुद्दा” उठाती है. 

इसमें कहा गया है, “हम इस तथ्य से बहुत चिंतित हैं कि देश भर में, विशेषकर सार्वजनिक अस्पतालों में, युवा डॉक्टरों के लिए काम करने की सुरक्षित परिस्थितियों का अभाव है.”

संबंधित मामले में, शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था. इसमें उनके कार्यकाल के दौरान सरकारी संस्थान में कथित वित्तीय अनियमितताओं की सीबीआई जांच को चुनौती दी गई थी. 

सीजेआई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि एक आरोपी के तौर पर घोष को जनहित याचिका की कार्यवाही में हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है, जबकि कलकत्ता हाई कोर्ट जांच की निगरानी कर रहा है और उसने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है. 
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button