देश

LJPR की सभी 5 उम्‍मीदवारों की सूची जारी, हाजीपुर से चिराग तो जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती लड़ेंगे चुनाव

उम्‍मीदवारों के नामों के ऐलान से काफी पहले ही चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया था. हाजीपुर सीट का उनके दिवंगत पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्‍थापक रामविलास पासवान ने कई बार प्रतिनिधित्‍व किया. हाजीपुर में पांचवें चरण में वोटिंग होनी है. 

वहीं पार्टी ने जमुई से अरुण भारती को उम्‍मीदवार बनाया है. भारती चिराग पासवान के बहनोई हैं. वहीं खगड़िया से पार्टी ने राजेश वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. राजेश वर्मा पार्टी के पुराने नेता हैं और भागलपुर के रहने वाले हैं. कुछ साल पहले उनके यहां पर आयकर विभाग का छापा पड़ा था, जिसके लिए उन्‍होंने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर आरोप लगाया था.

राजेश वर्मा ने उम्‍मीदवार बनाए जाने के बाद कहा, “मैं पार्टी के तमाम वरिष्ठ अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त करता हूं. मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि जिस विश्वास के साथ उन्होंने ये बड़ी जिम्मेदारी मुझपर दी है मैं शत प्रतिशत उस पर खरा उतरूंगा. आगामी 2-3 दिनों के अंदर मैं खगड़िया के लोगों का आशीर्वाद लूंगा.”

इसके अलावा पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को समस्‍तीपुर से उतारा है. शांभवी के ससुर किशोर कुणाल आरएसएस नेताओं के करीबी माने जाते हैं. साथ ही अयोध्‍या मंदिर केस और फिर मंदिर निर्माण में भी काफी सक्रिय रहे हैं. 

यह भी पढ़ें :-  दिल्‍ली में वोटिंग की धीमी रफ्तार क्‍या दे रही संदेश... जानें कन्‍हैया, बांसुरी स्‍वराज समेत 7 सीटों पर अब तक कितने पड़े वोट

वीणा देवी का बिहार की सभी सीटों पर जीत का दावा 

वहीं वीणा देवी को पार्टी ने वैशाली से उम्‍मीदवार बनाया है. वीणा देवी वैशाली से ही मौजूदा सांसद हैं. चिराग पासवान खेमे में करीब साल भर पहले की उनकी वापसी हुई थी. यह भी एक प्रमुख कारण है, जिसके कारण उन्‍हें टिकट दिया गया है. वीणा देवी ने उम्‍मीदवारी की घोषणा होने के बाद कहा कि मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करती हूं. पार्टी ने हम पर विश्वास जताया है मैं उनके विश्वास पर खरी उतरूंगी. वैशाली की जनता हमारी मालिक है. मैं वहां की रहने वाली हूं और हम फिर से चुनाव जीतेंगे. साथ ही उन्‍होंने बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया. 

बिहार में 17 पर भाजपा और 16 पर जेडीयू लड़ेगी चुनाव

बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए की ओर से 17 सीटों पर भाजपा, 16 सीटों पर जेडीयू, 5 सीटों पर  लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और एक-एक सीट हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को दी गई है. 

ये भी पढ़ें :

* बिहार : महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ, RJD 26 और कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

* Lok Sabha Elections 2024: हाजीपुर में’चाचा बनाम भतीजे’की जंग, दूसरे चाचा की भूमिका पर INDIA गठबंधन की निगाह?

* बिहारः प्रथम चरण के तहत चार सीट के लिए 70 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button