देश

'बेंगलुरु-जौनपुर के बीच बेटे ने 40 चक्कर काटे': अतुल सुभाष के माता-पिता का जरा दर्द तो सुनिए

Atul Subhash Death: यूपी के रहने वाले अतुल सुभाष खूब पढ़े-लिखे. AI इंजीनियर बने. बेंगलुरु में जॉब भी लग गई. फिर माता-पिता ने बड़े ही अरमानों से बेटे की 2019 में शादी की. बच्चा हुआ तो घर में खुशियां एक अलग ही लेवल पर पहुंच गईं, लेकिन उसके बाद पति-पत्नी के रिश्तों में ऐसी कड़वाहट आई, जो अतुल सुभाष की जान लेकर भी न सुधर सकी. अतुल सुभाष ने घरेलू तनाव की वजह से आत्महत्या कर ली.   

‘हमें तकलीफ नहीं होने दी’

34 वर्षीय अतुल सुभाष के माता-पिता ने बताया कि वह बहुत तनाव में था और उसे अदालत की तारीखों के लिए बेंगलुरु और उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बीच कम से कम 40 बार यात्रा करनी पड़ी. अतुल की मां ने अपने बेटे की मौत पर कहा, “बहू और उसके परिवार वालों ने मेरे बेटे को प्रताड़ित किया, उन्होंने हमें भी प्रताड़ित किया, लेकिन मेरे बेटे ने सब कुछ अपने ऊपर ले लिया. उसने सब कुछ सहा, उसने हमें कष्ट नहीं होने दिया. वह अंदर ही अंदर जलता रहा.” अतुल सुभाष के पिता ने कहा कि अतुल ने उन्हें बताया था कि फैमिली कोर्ट ने कानून का पालन नहीं किया. उसने बेंगलुरु और जौनपुर के बीच कम से कम 40 बार यात्रा की होगी. इतने सारे आरोप, एक मामला खत्म होता था और उसकी पत्नी दूसरे आरोप लगाकर केस कर देती थी. वह निराश था, लेकिन उसने हमें तकलीफ नहीं होने दी.

पत्नी, सास और जज पर आरोप

Latest and Breaking News on NDTV

34 साल के अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में DGM के पद पर काम कर रहे थे. सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. अतुल ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये की डिमांड की है. जबकि बच्चे की देखभाल और मेनटेनेंस के लिए अलग से रकम मांगी गई थी. अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली. यही नहीं उन्होंने फैमिली कोर्ट की जज पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.  

यह भी पढ़ें :-  अतुल सुभाष की मौत पर सास, साले से लेकर उनके रिश्तेदारों के ये बयान बता रहे सारी कहानी

पुलिस ने क्या कहा?

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस के मुताबिक, उनकी पत्नी ने हाल ही में यूपी में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश, अननैचुरल और सेक्शन 498A के तहत मामले दर्ज कराए थे. इसकी वजह से उनका डिप्रेशन लेवल बढ़ गया था. सोमवार सुबह 6 बजे पुलिस को कॉल आई. बताया गया कि मंजूनाथ लेआउट इलाके में किसी ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस बताए गए पते पर पहुंची. दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. कमरे में अतुल सुभाष पंखे के सहारे फंदे से लटक रहे थे. कमरे की तलाशी से एक ऑफिस आईकार्ड मिला. ऑफिस से पता करने पर अतुल का पर्मानेंट एड्रेस यूपी में मिला. पुलिस ने इस पते पर सूचना दी. सूचना मिलने के एक दिन बाद अतुल के भाई विकास बेंगलुरु पहुंचे.

भाई और पत्नी क्या बोले?

Latest and Breaking News on NDTV

अतुल के भाई विकास सुभाष ने बताया कि अतुल की शादी 2019 में हुई थी. उसकी पत्नी और उसके पूरे परिवार ने उन्हें कई संगीन झूठे मामलों में फंसाया था. इससे अतुल बहुत परेशान रहने लगे थे. डिप्रेशन की वजह से ही उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस ने अतुल के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है. इस मामले में अतुल सुभाष की पत्नी के परिवार ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया, लेकिन इतना कहा कि उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं.

ये भी पढ़ें

राहुल गांधी क्या नाम के रह जाएंगे विपक्ष के नेता? ममता दीदी के साथ कौन-कौन और क्यों

गेम नंबर का है… समझिए क्यों सभापति धनखड़ के खिलाफ सांकेतिक ही है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

यह भी पढ़ें :-  '99% शादी में पुरुषों का ही दोष होता है..' AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर ये क्या बोल गईं कंगना

अतुल सुभाष की क्या है कहानी? सुसाइड नोट की पूरी बात से लेकर जानिए पत्नी ने मौत पर क्या कहा

शादी करके लाखों रुपये लेकर गायब होने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

अतुल का सुसाइड से पहले वीडियो


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button