देश
Live News : वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जंतर-मंतर पर मुसलमानों का हल्लाबोल आज

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज से दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करने का ऐलान किया है. वक्फ संपत्तियों की रक्षा के लिए बोर्ड ने मुसलमानों से अपील की है कि वे इस बिल के विरोध में जंतर मंतर पर एकत्रित हों.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 से 28 मार्च तक आयोजित होने की संभावना है और वार्षिक बजट 17 मार्च को पेश किया जाएगा.
पंजाब पुलिस असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद एवं कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को वापस लाएगी, क्योंकि राज्य सरकार ने कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत उनकी हिरासत अवधि को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.