Live Updates: आज भारत आएंगे अमेरिकी NSA सुलिवन, डोभाल और जयशंकर से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली:
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन सोमवार को भारत आएंगे.वे भारतीय एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भारत दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान वे एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित भारत के कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे. अजीत डोभाल के साथ अपनी बैठक के दौरान सुलिवन अंतरिक्ष, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकी सहयोग के साथ-साथ इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व महोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे. यह महोत्सव दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा.