देश
LIVE: संसद के दोनों सदनों के पटल पर रखी जाएगी वक्फ समिति की रिपोर्ट
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/2mmqi5p_breaking_625x300_12_February_25.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, “आज JPC और वक्फ की रिपोर्ट को लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यसूची पर रखा है जिसे आज हम प्रस्तुत करने जा रहे हैं. 6 महीने पूर्व जब सरकार इस बिल पर संशोधन लेकर आई थी तब केंद्रीय मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आग्रह किया था कि इस बिल पर विस्तार से चर्चा की जाए. क्योंकि यह देश का ज्वलंत मुद्दा है… आज JPC ने पूरे 6 महीनें में कई बैठकों और सभी राज्यों के दौरे के बाद रिपोर्ट तैयार की है…”