दुनिया

ट्रंप से मुलाकात, प्राइवेट डिनर… ये है PM मोदी की 36 घंटों की अमेरिकी यात्रा का पूरा शेड्यूल


वाशिंगटन:

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. वह गुरुवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे. अमेरिका पहुंचते ही  प्रधानमंत्री मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाक़ात की, जिन्‍हें अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस बनाया गया है. इस दौरान इनके बीच भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की. अमेरिका में अपने 36 घंटे के दौरे के दौरान, पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप समेत कई लोगों से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी का 36 घंटे के दौरान कम से कम छह द्विपक्षीय बैठकें करने का कार्यक्रम है. पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्‍ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं, जो व्हाइट हाउस के ठीक सामने है.

PM मोदी की अमेरिकी यात्रा का शेड्यूल

  • पीएम मोदी की बातचीत के एजेंडे में 6 द्विपक्षीय बैठकें हैं.
  • PM मोदी बुधवार शाम वाशिंगटन डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर उतरे.
  • गुरुवार शाम 4 बजे (अमेरिकी समयानुसार) पीएम मोदी व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे.
  • अमेरिका में गुरुवार शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डिनर रखा गया है. 
  • ट्रंप और मोदी शुक्रवार को ओवल ऑफिस में मीडिया को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका से रवाना हो जाएंगे.

पीएम मोदी और ट्रंप गुरुवार शाम 4 बजे व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस वार्ता के दौरान आयात शुल्क कम करने, अमेरिकी ऊर्जा और रक्षा उपकरण खरीद बढ़ाने और लंबे समय से चले आ रहे व्यापार मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार, रक्षा सहयोग और ऊर्जा जैसे मुद्दे चर्चा में हैं और ट्रंप ने कई देशों को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है.

यह भी पढ़ें :-  "ग़ाज़ा में आपके पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते": समाचार एजेंसियों से इज़रायल 

ट्रंप ने पीएम मोदी के लिए एक प्राइवेट डिनर भी रखा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा के दौरान पीएम मोदी की एलन मस्क और अन्य अमेरिकी उद्योगपतियों के साथ बैठकें भी हो सकती हैं. हालांकि, इनकी अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें :- आतंकवाद, साइबर सुरक्षा… वॉशिंगटन में पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड के बीच हुई और क्या बात? 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button