Lok Sabha Elections Results LIVE Updates: जहां मोदी को सबसे ज्यादा उम्मीद, वहां बीजेपी को मिल रही हार या जीत…देखिए
लोकसभा चुनाव परिणाम के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती के साथ ही रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. रुझान के साथ ही ये भी साफ होता जाएगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी को बढ़त मिल रही है. यूं तो पहले ही ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए की जीत का दावा किया जा रहा है. अगर बात बीते दिनों आए एग्जिट पोल की करें तो अलग-अलग सर्वे ने अलग-अलग पार्टी व गठबंधन को अपने हिसाब से अलग-अलग सीटें दी थी. इस चुनाव में पूर्वी और दक्षिणी राज्यों पर सभी की नजरें टिकी है कि कौन से राज्य में किस पार्टी के हाथ बाजी लगेगी.
खासकर देश के दक्षिणी राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन अब तक के चुनावों में ज्यादा बेहतर नहीं रहा है. ऐसे में इस बार दक्षिणी राज्यों में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ और बेहतर प्रदर्शन की आस कर रही है. पीएम मोदी ने इस बार दक्षिणी राज्यों में जमकर चुनाव प्रचार किया. पोल्स ऑफ पोल्स में पूर्वी भारत के राज्यों में एनडीए को बहुमत दिख रहा है. जबकि दक्षिणी राज्यों में भी एनडीए गठबंधन इंडिया अलांयस पर भारी पड़ रहा है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु देश का सबसे बड़ा दक्षिणी राज्य है, यहां वैसे तो बीजेपी का कोई खास वजूद नहीं है. लेकिन इस बार बीजेपी यहां भी बेहतर प्रदर्शन की बात कर रही है. यही वजह है कि पीएम मोदी ने यहां सबसे ज्यादा रैलियां की हैं. आखिरी चरण के चुनाव से ठीक पहले भी वे ध्यान के लिए विवेकानंद रॉक मेमोरियल तमिलनाडु के ही कन्याकुमारी में है. राज्य में कुल 39 सीटों लोकसभा सीट है. जहां साल 2019 में डीएमके ने 39 में से 38 सीटें जीती थीं, जबकि AIADMK सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी. पिछले चुनाव में AIADMK और बीजेपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, जबकि इस बार दोनों ही पार्टियां अलग-अलग गुट के साथ चुनावी मैदान में उतरी. दक्षिण के इस सबसे बड़े राज्य की सत्ता पर काबिज एमके स्टालिन की अगुवाई वाली डीएमके यहां इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कर रही है. पोल ऑफ पोल्स में एनडीए 3, इंडिया गठबंधन के 34 सीटों और AIADMK के 1 सीट पर जीतने का अनुमान है.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में कुल 25 लोकसभा सीटे हैं, अगर बीजेपी को दक्षिणी राज्य में बेहतर करना है तो आंध्र में उसका प्रदर्शन कैसा रहेगा. इसके मायने बेहद खास हो जाते हैं. 2019 में YSR कांग्रेस ने राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल की थी. वहीं टीडीपी सिर्फ़ 3 सीटों पर सिमट गई थी. जबकि बीजेपी और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां यहां एक भी सीट नहीं जीत पाईं थी. अबकी बार पोल ऑफ पोल्स में TDP-BJP गठबंधन के बहुमत पाने का अनुमान लगाया गया है. पोल ऑफ पोल्स में जहां एनडीए के 18 सीटे जीतने का अनुमान लगाया है वहीं इंडिया गठबंधन को यहां शून्य सीट आने का अनुमान है. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली YSR कांग्रेस के एक सीट जीतने का अनुमान है.
केरल
केरल में लोकसभा की कुल 20 सीट है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ गठबंधन ने राज्य की 20 लोकसभा सीटों में 19 पर जीत दर्ज की थी. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने राज्य में कुल मतदान का 47% से अधिक वोट हासिल किया था. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जिसने केंद्र में सरकार बनाई, वह कोई सीट नहीं जीत सकी, लेकिन यहां उसने लगभग 15% वोट शेयर हासिल किया. पोल ऑफ पोल्स में यूडीएफ के 16, एलडीफ के 3 और एनडीए के एक सीट जीतने का अनुमान जताया गया है.
कर्नाटक
कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28सीटें है. 2019 के लोकसभा चुनावों में यहां से कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन को सिर्फ एक-एक सीट पर जीत मिली थी। इस सीट पर डीके शिवकुमार के भाई डी सुरेश जीते थे, वहीं बीजेपी ने राज्य की 28 में से 25 सीट पर जीत हासिल की थी. अबकी बार जनता दल (सेक्युलर) ने बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है, जिसमें जेडीएस को तीन सीटें दी गई. पोल ऑफ पोल्स में यहां से एनडीए के 22 कांग्रेस के 6 सीटों पर जीतने का अनुमान जताया गया है. इससे साफ हो रहा है कि इस बार यहां कांग्रेस को फिर झटका लगता दिख रहा है.
तेलंगाना
तेलंगाना क्षेत्रीय आधार पर भारत का 12वां सबसे बड़ा राज्य है. यहां कुल 17 लोकसभा सीटें हैं. यहां से पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में सत्ता में रही BRS ने सबसे ज्यादा 9 सीटें जीतीं थी. इसके बाद बीजेपी ने 4, कांग्रेस ने 3 और AIMIM ने 1 सीट हासिल की थी. एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार बीजेपी तेलंगाना में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. पोल ऑफ पोल्स में इस बार यहां बीआरएस को नुकसान का अनुमान है. पोल ऑफ पोल्स में बीआरएस के एक और कांग्रेस के 6 सीट पर सिमटने का अनुमान है जबकि बीजेपी यहां बेहतर प्रदर्शन कर 8 सीट तक कब्जा सकती है.
बिहार
पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में 2019 में एनडीए ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को एक सीट मिली थी. जबकि राजद का खाता भी नहीं खुला था. बिहार में सभी 40 सीटों पर 7 चरण में वोट डाले गए. मतदान के अंतिम चरण के बाद कई एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल लाए गए हैं. तमाम एग्जिट पोल में जहां देश भर में एक बार फिर एनडीए की जीत का दावा कर रहे हैं. पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 33 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है वहीं इंडिया अलायंस को 6 सीटें दी गई है. जबकि अन्य को 1 सीट जीतने का दावेदार बताया जा रहा है.
ओडिशा
बीजेपी राज्य में इस बार पिछली बार के मुकाबले ज्यादा सीटें हासिल करने जा रही है. राज्य में लोकसभा की 21 सीटें हैं और एनडीए को इनमें 18-20 सीटें मिलती नजर आ रही है. साल 2019 में राज्य की 21 में से 12 सीटें सत्ताधारी BJD ने जीत हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टो को 8 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी. इस बार बीजेपी ओडिशा में और बेहतर प्रदर्शन की बात कह रही है. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक 15 सीट बीजेपी के हिस्से आने का दावा किया गया है वहीं 1 इंडिया अलांयस के. जबकि बीजेडी के 5 सीट जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीट हैं, इस बार बीजेपी ने यहां जमकर ताकत झोंकी है. बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने ममता के गढ़ में जमकर चुनाव प्रचार किया. बीजेपी ने पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटें मिली थीं. पोल ऑफ पोल्स में अबकी बार 23 सीट बीजेपी और टीएमसी के हिस्से 18 सीटे आने का अनुमान लगाया गया है. जबकि 1 एक सीट कांग्रेस के हिस्से भी आने का अनुमान है. एग्जिट पोल के नतीजे में बीजेपी की लोकप्रियता बढ़ती दिख रही है, जिसका फायदा बीजेपी को मिलना तय माना जा रहा है.
झारखंड
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव खत्म हो गया. अब चर्चा तेज है कि यहां से कौन कितनी सीट जीतेगा? वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड में 66.80 प्रतिशत वोट पड़े थे. साल 2019 में बीजेपी को यहां 11 सीटें और आजसू को 1 सीट मिली थी, वहीं झामुमो और कांग्रेस को एक-एक सीट पर ही सफलता मिल पाई थी. अबकी बार पोल ऑफ पोल्स के अनुमान में 12 सीट एनडीए और इंडिया अलांयस के हिस्से 2 सीट आने का अनुमान लगाया गया है.