देश

यूपी : ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी कतारें

फाइल फोटो

केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून (Hit & Run Law) को लेकर देश भर में हो रहे विरोध हो रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रक और टैंकर चालकों की हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को पेट्रोल पंपों में फ्यूल खत्म होने तक की नौबत आ गई है. जिसके चलते आम लोग गाड़ियों की टंकी फुल कराने के लिए पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी लाइन लगाते नजर आ रहे हैं. ‘हिट-एंड-रन’ (दुर्घटना के बाद मौके से भाग जाना) मामलों के लिए नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत जेल और जुर्माने की सजा के कड़े प्रावधान है. इसी कड़ी में कुछ ट्रक, बस और टैंकर ड्राइवरों ने विरोध जताते हुए सोमवार को तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की. 

यह भी पढ़ें

औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता की जगह लेने वाले भारतीय न्याय संहिता (BNS) में प्रावधान है कि लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बनने वाले और पुलिस या प्रशासन के किसी भी अधिकारी को बगैर बताए भागने वाले ड्राइवरों को 10 साल तक की सजा या सात लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. इस कानून के विरोध में शुरू हुए हड़ताल का असर लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है. पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन (Petrol-Diesel Association), लखनऊ के अध्यक्ष (President) और उप्र पेट्रोल ट्रेडर्स एसोसिएशन (Uttar Pradesh Petrol Traders Association) के उपाध्यक्ष (Vice President) दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया, 

”पेट्रोल पंपों पर नई सप्लाई कल से बंद है, सप्लाई हो नहीं पा रही है, क्योंकि ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर थे. हड़ताल की वजह से जो टैंक पेट्रोल पंपों को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति करते हैं, वे भी हड़ताल में शामिल हैं, इसलिए सप्लाई नहीं हो पा रही है और उनका पहिया जाम है.”

बुधवार दोपहर तक पेट्रोल पंपों पर स्टॉक एकदम खत्म हो जाने का अनुमान लगाते हुए दयाशंकर सिंह ने बताया, ”हड़ताल का ऐलान होने से पहले पंपों पर जितना स्‍टोर करने की क्षमता थी, वह स्‍टोर किया जा रहा है. जो बहुत ज़्यादा पेट्रोल बेचते थे, उनके यहां तो खत्म होने की स्थिति में है. जो कम से कम बिक्री करते हैं वहां पर लंबी लंबी लाइनें लग गई हैं. वहां पर लोग अपनी टंकी फुल कराने के लिए लाइनों में लगे हैं और संकट को देखते हुए हर कोई टंकी फुल कराने पर जोर दे रहा है.”   

यह भी पढ़ें :-  यूपी की 10 सीटों पर 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत मतदान, सपा ने लगाई शिकायतों की झड़ी

ये भी पढ़ें:-
“मैं उस पर था..”: जापान में जलते विमान से बचाए गए यात्री ने साझा किया अपना अनुभव

उन्होंने कहा कि अभी जिन पंपों पर मिल रहा है, वहां भी कल (बुधवार) दोपहर तक पेट्रोल डीजल मिल पाएगा लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुई तो फिर किल्लत हो जाएगी.” लखनऊ के खरगापुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी की टंकी पेट्रोल से फुल कराते गोमती नगर विस्तार के रहने वाले राम नारायण सिंह ने बताया कि ”कल सुबह ही मुझे बलिया जाना है और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मैं तेल भरवाने में कामयाब हो पाया हूं.” राजधानी में हजरतगंज से लेकर तमाम इलाकों में पेट्रोल पंपों पर लंबी लंबी कतारें देखी गई.


 

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button