देश

टॉयलेट में बैठने के लिए भी मार, देखिए जरा छठ से लौट रहा बेबस बिहार

“बौगी की अंदर सांस लेने की तक की जगह नहीं है”

नालंदा से दिल्ली लौटने की कोशिश कर रहे मुन्नी खातून ने बताया कि हमारे इलाके से सिर्फ श्रमजीवी एक्सप्रेस ही एकमात्र ट्रेन है जिससे हम वापस लौट सकते हैं. लेकिन इसमें जैसी भीड़ है उसे देखते हुए तो ऐसा ही लगता है कि हम इस ट्रेन में घुस भी नहीं पाएंगे. हमारे कुछ साथी किसी तरह से ट्रेन के अंदर घुसे थे लेकिन अंदर बोगी में सुई रखने तक की जगह नहीं है. ऐसे में बच्चों के लेकर इतना लंबा सफर करना बहुत मुश्किल है.  

Latest and Breaking News on NDTV

AC का है टिकट लेकिन जनरल बोगी में सफर करने को हैं मजबूर 

वहीं, दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर आए पंकज कुमार ने The Hindkeshariसे कहा कि मेरे पास श्रमजीवी एक्सप्रेस में AC थ्री टियर का टिकट है लेकिन बोगी में इतने लोग भरे हुए हैं कि मैं अपनी सीट तक पहुंचना दूर मैं उस बोगी में घुस तक नहीं पाया. इससे पहले कि ट्रेन स्टेशन से निकल जाए मेरे एक ही विकल्प बचता है और वो है जनरल बोगी का. देखते हैं मैं कैसे जा पाता हूं. 

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रेन शौचालय में भी भरे हुए हैं लोग 

बिहार से आने वाली ज्यादातर ट्रेनों की स्थिति एक जैसी ही है. क्या जनरल बोगी क्या स्लीपर क्लास और क्या ही एसी बोगी. सभी में लोग ठूंसे हुए हैं. स्थिति इतनी खराब है कि यात्री ट्रेन के शौचालय में बैठकर यात्रा करने को मजबूर है. यात्रियों की इस भीड़ से रेलवे भी वाकिफ है. यही वजह है कि भीड़ कम करने के लिए कई स्पेशल गाड़ियां चला रहा है लेकिन इसके बावजूद भी भीड़ कम नहीं हो रही है. 

यह भी पढ़ें :-  "महाराष्ट्र को मज़ाक बना दिया"... अजीत गुट को असली NCP करार दिए जाने पर प्रियंका चतुर्वेदी

Latest and Breaking News on NDTV

“भीड़ की वजह से 25 फीसदी यात्री ट्रेन में घुस ही नहीं पाए”

ट्रेन में भीड़ को लेकर एक अन्य यात्री ने The Hindkeshariसे कहा कि स्थिति बहुत डरावनी है. ट्रेन में इतनी भीड़ हमने कभी नहीं देखी थी. आलम ये है कि जिनके पास टिकट है वो चाहकर भी ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे हैं. मुझे लगता है कि कम से कम 25 फीसदी यात्री तो ऐसे होंगे जो टिकट होने के बावजूद भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. ट्रेन के प्लेटफॉर्म में लगने से लेकर उसके खुलने तक कई बार प्रयास करने के बाद भी यात्री ट्रेन में नहीं घुस पाए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

पटना से बिहार शरीफ तक हर तरफ परेशान दिखे लोग

बिहार से लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रही है, लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है. पटना स्टेशन पर जीआरपीएफ और आरपीएफ को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग से पुलिस बल को बुलाना पड़ा. पटना से दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए लोगों को हुजूम स्टेशन पर लंबी लंबी कतारों में लगा दिख रहा है. यही हाल बिहार शरीफ और बिहार के कई अन्य बड़े स्टेशनों का ही भी है. यहां भी यात्रियों की भीड़ इतनी है कि लोग समय रहते ट्रेन में चढ़ तक नहीं पा रहे हैं. 

प्लेटफॉर्म टिकट तक बिक्री तक की गई बंद 

स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ किस कदर है इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि पटना जक्शन, राजेंद्र नगर स्टेशन या दानापुर जैसे स्टेशन पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अगले कुछ दिनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है. कहा जा रहा है कि अभी सिर्फ उन लोगों को ही प्लेटफॉर्म पर आने की इजाजत दी जा रही है कि जिनके पास वैध टिकट है. 

Latest and Breaking News on NDTV

चलाई जा रही हैं कई स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिहार के कई स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने यात्रिओं की भीड़ को देखते हुए 8 नवंबर को 164 विशेष ट्रेनें चलाई. इसके बाद 9 तारीख को 160, 10 को 161 और 11 नवंबर को 155 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है.

यह भी पढ़ें :-  दिवाली-छठ पर घर आने-जाने की अफरातफरी, टिकट होने के बावजूद भी ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं यात्री


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button