माधुरी दीक्षित ने किया इनकार और पीछे पड़ गया डॉन…थर्रा देने वाली MD कोड की पूरी कहानी जान लीजिए
उस समय हमने माधुरी दीक्षित की सेफ्टी पर लगाया था. उस समय एक शब्द काफी चलन में था जो था एमडी. एमडी थ्रेट परसेप्शन पर हमने काफी काम किया था. हमें बाद में पता चला था कि एमडी थ्रेड सिर्फ माधुरी दीक्षित के लिए यूज किया गय था. हालांकि, हमने बाद में उस थ्रेड परसेप्शन को न्यूट्रिलाइज कर लिया था. हमने फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों की जान भी बचाई है.
पहले एक्सटॉर्शन के लिए भी मिली थी धमकी
मुंबई पुलिस के रिटायर्ड एसीपी अविनाश ने बताया कि उस दौर में पहले एक्सटॉर्शन के लिए ऐसे ही धमकी दी जाती थी. लेकिन एक्सटॉर्शन मांगने या लेने का तरीका अलग होता था. एक्सटॉर्शन भी अलग-अलग तरीके से की जाती थी. उस दौर में बॉलीवुड एक्टर्स को धमकी मिलती थी. ये धमकियां उन्हें अंडरवर्ल्ड से आपसी मतभेद के कारण भी मिलती थी क्योंकि वो आपसी मतभेद के कारण भी होते थे.उस दौर में अंडरवर्ल्ड जानबूझकर भी पैसे उगाही करते थे. बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड की दखल भी बढ़ गई थी. उस दौर में बॉलीवुड के अंदर अंडरवर्ल्ड की इतनी दखल थी कि किस फिल्म में कौन एक्टर या एक्ट्रेर्स रहेगा, ये भी अंडरवर्ल्ड तय करता था.