देश

माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

अंसारी के मुताबिक, मुख्तार ने उन्हें बताया है कि उन्हें खाने में कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया है और ऐसा दूसरी बार हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्तार ने उन्हें बताया कि करीब 40 दिन पहले भी उसे जहर दिया गया था और अभी हाल ही में शायद 19 या 22 मार्च को फिर दिया गया है जिसके बाद से उसकी हालत खराब है.

अंसारी ने कहा, ”ऐसी स्थिति में कम से कम उनको (मुख्तार को) अस्पताल भेज दिया गया है. हम इसी के लिये धन्यवाद देना चाहते हैं. यह और बात है कि अस्पताल में एक सर्जन और उनके दो सहयोगी हैं. यही लोग उनका इलाज कर रहे हैं.”

इस सवाल पर कि क्या उन्हें लगता है कि बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार को बेहतर इलाज नहीं मिल पायेगा, सांसद ने कहा, ”यह वह लोग तय करेंगे कि क्या वे पूरी तरह से इलाज नहीं कर पा रहे हैं. मैंने गुजारिश की है कि उन्हें समय रहते अन्यत्र रेफर कर दीजियेगा.”

अंसारी ने कहा, ”डॉक्टर से मेरी बात हुई है. उन्होंने कहा है कि वह सर्जन हैं. यह सर्जरी का मामला है नहीं. उन्हें (मुख्तार) कब्ज हो गया था. एनीमा देने के बाद समस्या कुछ हद तक दूर हुई है. हालांकि पेट अभी गैस की वजह से फूला हुआ है. अभी वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहे हैं.”

उन्होंने एक सवाल पर कहा, ”मुझे लगता है कि अगर डॉक्टर स्वतंत्र होगा कि उनका इलाज कर सके तो वह अपना चिकित्सक का धर्म निभाएगा. अगर डॉक्टर स्वतंत्र नहीं है तो….. जितना वर्दी वाले दबाव में हैं उससे ज्यादा बिना वर्दी वाले दबाव में हैं.”

इस बीच, अस्पताल में मुख्तार से मिलने पहुंचे उसके पुत्र उमर अंसारी ने आरोप लगाया कि मुलाकातियों की सूची में उनके चाचा सांसद अफजाल अंसारी के साथ उनका नाम होने के बावजूद उन्हें अपने पिता मिलने नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें :-  ''धाकड़ सरकार ने अनुच्छेद 370 की दीवार गिरा दी'' : अंबाला की रैली में बोले PM मोदी

उमर ने संवाददाताओं से कहा कि वह रोजा रखकर 900 किलोमीटर दूर से अपने पिता को देखने आये थे लेकिन उन्हें उनकी एक झलक तक नहीं लेने दी गयी. उन्होंने कहा, ”सारी चीजें अलग हैं लेकिन मानवता भी तो कोई चीज होती है.”

इस बीच, पुलिस महानिदेशक (कारागार) कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया कि बंदी मुख़्तार अंसारी की तबीयत रात में अचानक खराब हो जाने तथा शौचालय में गिर जाने के कारण तत्काल जेल डॉक्टर ने उनका उपचार किया और जिला प्रशासन को सूचित कर डॉक्टरों की टीम बुलायी गई, जिसने बंदी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

बयान के मुताबिक, रात में ही बंदी को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कालेज बाँदा में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार हो रहा है.

सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार से मुलाकात के लिये बांदा रवाना होने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में सूचना के लिए फोन किया था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन करने का मकसद यह गुजारिश करना था कि बांदा मेडिकल कॉलेज में अगर उपचार की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो तो मुख्तार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल या किसी अन्य बड़े चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए और अगर सरकार इलाज का खर्च नहीं उठा सकती तो परिजन यह खर्च वहन कर लेंगे.

अंसारी ने कहा कि विगत 21 मार्च को बाराबंकी की अदालत में एक मामले की वर्चुअल माध्यम से सुनवाई के दिन मुख्तार के वकील ने अदालत में दरखास्त दी थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके मुवक्किल को जेल में ‘धीमा जहर’ दिया गया है जिससे उसकी हालत बिगड़ती जा रही है.

यह भी पढ़ें :-  राजस्‍थान: बांदीकुई विधायक जब अचानक पहुंचे अस्‍पताल, डॉक्‍टर रूम में ताला लटका देख दी ये चेतावनी

बांदा मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, ‘मुख्तार अंसारी को तड़के तीन बजकर 55 मिनट पर पेट में दर्द की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया था और चार-पांच दिनों से पेट में काफी दर्द था. उपचार शुरू हो गया है. वर्तमान में रोगी की हालत स्थिर है.’

बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्तार के रिश्तेदार मंसूर अंसारी ने कहा कि उन्हें यह कहते हुए मुख्तार से नहीं मिलने दिया गया कि वह इसके लिए बांदा जेल अधीक्षक से अनुमति लेकर आएं.

मुख्तार से मुलाकात करके आए उसके वकील नसीम हैदर ने बताया कि उसकी हालत थोड़ी बेहतर हुई है लेकिन पेट में दर्द है और अल्ट्रासाउंड तथा अन्य रिपोर्टों का इंतजार है. मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई है और वह इस वक्त बांदा की जेल में निरुद्ध है.

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button