देश

Maharashtra Assembly Election Results Live: महाराष्ट्र में कौन बना रहा है लीड और कौन हो रहा है नतीजों की रेस में पीछे, जानें हर अपडेट


मुंबई:

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर आज नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू हो गई है.शुरुआती रुझानों में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस बार के विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला रहा है. महाविकास अघाड़ी की तरफ से जहां एक शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पाार्टी एक साथ मैदान में हैं. वहीं दूसरी महायुति गठबंधन में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की तिगड़ी इस चुनाव में इतिहास रचने का दावा कर रही है. महाराष्ट्र की जनता के दिल में क्या है इसका अंदाजा तो आज नतीजों के आने के बाद चल ही जाएगा लेकिन अगर बात एग्जिट पोल की करें तो उसके मुताबिक राज्य में दोनों ही गठबंधन के बीच मुकाबला बेहद कांटे का रह सकता है. कुछ एक्जिट पोल्स के अनुसार राज्य में निर्दलीय उम्मीदवार भी गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं. यहां आज हम महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट देने जा रहे है. 

LIVE :

महाराष्ट्र में एनडीए ने बनाई बढ़ी बढ़त, अब 43 सीटों पर है आगे

महाराष्ट्र में अब एनडीए कुल 43 सीटों पर लीड  कर रही है वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन अभी भी 7 सीटों पर ही आगे है. 

महाराष्ट्र में एनडीए ने बनाई बढ़ी बढ़त अब 23 सीटों पर है आगे

महाराष्ट्र में अब एनडीए कुल 23 सीटों पर लीड  कर रही है वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन अभी भी 6 सीटों पर ही आगे है. 

शुरुआती रुझानों में एनडीए 11 सीटों पर आगे

महाराष्ट्र से आए रुझानों में एनडीए अब 11 सीटों पर आगे है जबकि एमवीए गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रही है. 

यह भी पढ़ें :-  पूर्व का ऑक्सफोर्ड... इलाहाबाद सदियों से ज्ञान का केंद्र : CJI डीवाई चंद्रचूड़

शुरुआती रुझानों में महायुति 5 सीटों पर आगे

महाराष्ट्र से आ रहे शुरुआती रुझानों में महायुति गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन फिलहाल एक सीट पर आगे है. 

संजय निरुपम ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा

मुंबई की दिंडोशी विधानसीट से शिवसेना के उम्मीदवार संजय निरुपम मतगणना शुरू होने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और उन्होंने पूजा की. 

अंधेरी पूर्व से शिवसेना के उम्मीदवार मुर्जी पटेल ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा अर्चना

मुंबई की अंधेरी पूर्व सीट से शिवसेना के उम्मीदवार मुर्जी पटेल ने सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की है. उन्होंने दर्शन के बाद कहा कि अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में हम 20, 000 के ऊपर मतों से जीतने जा रहे हैं क्योंकि पिछले 10 साल में अंधेरी की जनता त्रस्त हुई और यहां कुछ काम नहीं हुआ.हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े और परिणाम हमारे पक्ष में होगा.

एग्जिट पोल्स में महायुति को बहुमत मिलने की उम्मीद जताई गई थी

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बीते दिनों जो एग्जिट पोल्स आए थे, उनमें से ज्यादा एग्जिट पोल्स में महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने की बात कही गई थी. हालांकि कुछ एग्जिट पोल्स में महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर का भी अनुमान जताया गया था. 

गढ़चिरौली में हुआ था रिकॉर्ड मतदान

इस बार के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. जो पूरे महाराष्ट्र के मतदान प्रतिशत की तुलना में कहीं ज्यादा थी. 

महाराष्ट्र में इस बार हुई थी रिकॉर्ड वोटिंग 

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ है. इस बार महाराष्ट्र में कुल 65.02 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जो 1995 के बाद सबसे ज्यादा है. इससे पहले 2019 के चुनाव में कुल मतदान 61.4 फीसदी रहा था.

यह भी पढ़ें :-  असली शिवसेना की जंग LIVE: उद्धव या फिर शिंदे, देखें आमने-सामने की टक्कर वाली सीटों का रिजल्ट

महाराष्ट्र की 17 सीटों पर उद्ध और शिंदे गुट में है सीधे टक्कर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुल 17 ऐसी सीटें जिसपर उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच सीधा मुकाबला है. इन सीटों पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है. जो इन सीटों पर जीतेगा उससे ये तय होगा कि शिवसेना पर किसकी पकड़ और मजबूत होगी. 
 

NCP किसकी है? शरद पवार या अजित पवार, किसे मिलेगा जनता का प्यार

इस चुनाव के नतीजों से ये भी तय हो जाएगा कि आखिर महाराष्ट्र में एनसीपी का असली मुखिया कौन है. अगर जनता ने शरद पवार की एनसीपी को अजित पवार की तुलना में ज्यादा सीटें दी तो इससे अजित पवार की पकड़ पार्टी पर कमजोर होगी. वहीं, अगर अजित पवार वाली एनसीपी को ज्यादा सीटें मिली तो ये पक्का हो जाएगा कि एनसीपी का भविष्य क्या होगा, ये सिर्फ अब अजित पवार तय करेंगे. 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार, महाविकास अघाड़ी या महायुति? जल्द आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र में जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है इसका पता अब से थोड़ी देर में चल जाएगा .इस बार के चुनाव में मुंबई की कई सीटों पर भी रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. चुनाव नतीजे आने के बाद पता चलेगा कि आखिर राज्य की जनता उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच किसे शिवसेना का असली मुखिया कौन होगा. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button