देश

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा


मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. आज ही उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला था. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव एनडीए को शानदार सफलता मिली है. भारतीय जनता पार्टी राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी दल बनकर उभरी है.  बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम पद इस बार बीजेपी के हिस्से में जाने वाला है. बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की दौर में सबसे आगे चल रहे हैं. 

शिवसेना चाहती है सीएम पद
 इस बीच मंगलवार को शिवसेना के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. शिवसेना के सांसद पीएम मोदी से एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए रखने की मांग करेंगे.शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के ने बिहार और हरियाणा का उदाहरण देते हुए शिंदे को ही सीएम बनाए जाने की उम्मीद जतायी है. म्हस्के ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि जैसे बिहार में कम सीटों के बाद भी नीतीश कुमार सीएम बनाए गए और सैनी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और बीजेपी ने वहां उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया, वैसा ही महाराष्ट्र में भी किया जाएगा.’

महायुति ने जीती हैं 230 सीटें
एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के ‘महायुति’ गठबंधन ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को सिर्फ 46 सीट मिलीं.

  • बीजेपी को 132 सीट मिली हैं.
  • शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीट पर जीत हासिल की.
  • अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 41 सीट पर जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें :-  UP में सातवें चरण का रण और 13 किले: क्या पूर्वांचल में फिर चलेगी BJP की पुरवईया? समझें सियासी गुणा-गणित

इसी बीच फडणवीस के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की चर्चा के बीच, शिवसेना के विभिन्न नेताओं ने बयान दिया कि शिंदे को पद पर बने रहना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री के रूप में भारी जीत उनके नेतृत्व में ही मिली है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम के पद देने की पेशकश करेगी. दोनों को कौन कौन से मंत्रालय दिए जाएं, इसपर चर्चा चल रही है. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button