महुआ मोइत्रा के लोकसभा अकाउंट की जांच हो: संसद में रिश्वत लेकर सवाल पूछने के विवाद पर BJP सांसद
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखकर यह जांच करने की मांग की है कि क्या टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के लोकसभा अकाउंट को किसी ऐसी लोकेशन से एक्सेस किया गया, जहां वह मौजूद नहीं थीं.
इन आरोपों के जवाब में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि सांसदों का संसदीय कार्य बड़ी टीमों द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा कि आईटी मंत्री को सभी सांसदों की लोकेशन और लॉगिन डिटेल जारी करना चाहिए.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) से मांग की कि इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई जाए और महुआ मोइत्रा को सदन से निलंबित किया जाए. निशिकांत ने स्पीकर को ‘री-इमरजेंस ऑफ नेस्टी कैश फॉर क्वेरी इन पार्लियामेंट’ टाइटल से चिट्ठी लिखी है. इसमें विशेषाधिकारों के गंभीर उल्लंघन, सदन के अपमान और IPC की धारा 120A के तहत आपराधिक केस की बात कही है. इसके बाद महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया सामने आई.
All parliamentary work of MPs done by PAs, assistants, interns, large teams. Respected @ashwinivaishnaw please release details of location & login details of ALL MPs with CDRs . Please release info on training given to staff to login. pic.twitter.com/1Mz61LBjw3
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 16, 2023
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी चिट्ठी के साथ एक एडवोकेट जय अनंत देहाद्रई की चिट्ठी भी लगाई है. इसमें लिखा है- ‘ऐसा लगता है कि जय अनंत देहाद्राई ने मेहनत से रिसर्च की है, जिसके आधार पर उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि हाल तक महुआ मोइत्रा ने संसद में कुल 61 में से करीब 50 सवाल पूछे. इनमें दर्शन हीरानंदानी और उनकी कंपनी के व्यावसायिक हितों की रक्षा करने या उन्हें कायम रखने के इरादे से जानकारी मांगी गई थी.’
इस बीच मोइत्रा ने जांच का स्वागत किया है. वहीं, हीरानंदानी ग्रुप ने बीजेपी सांसद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनमें कोई दम नहीं है.
निशिकांत दुबे ने अपनी चिट्टी में आगे लिखा, “अगर ये दावे सही पाए जाते हैं, तो ये एक गंभीर आपराधिक उल्लंघन है. साथ ही भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन भी. क्योंकि यह अनधिकृत लोगों को सरकारी वेबसाइटों तक एक्सेस देगा, जिनमें क्लासीफाइड जानकारी हो सकती है.”
बीजेपी सांसद ने केंद्रीय आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया कि मोइत्रा के लोकसभा अकाउंट की डिटेल चेक की जाए. कहीं ऐसा तो नहीं कि उनके अकाउंट को किसी दूसरे लोकेशन पर एक्सेस किया गया, जहां वो मौजूद नहीं थीं.
महुआ मोइत्रा ने दिया ये जवाब
इन आरोपों के जवाब में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि सांसदों का संसदीय कामकाज उनके असिस्टेंट और बाकी टीम देखती है. मोइत्रा ने ट्वीट किया, “सांसदों के सभी संसदीय काम PA, असिस्टेंट और बड़ी टीमें करती हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव कृपया CDR के सभी सांसदों के लोकेशन और लॉगिन डिटेल जारी करें. कृपया स्टाफ को लॉगिन करने के लिए दिए गए ट्रेनिंग की जानकारी जारी करें.”
ये भी पढ़ें:-
“अगर सच है तो शर्मिंदगी…” : महुआ मोइत्रा के रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के विवाद पर केंद्रीय मंत्री
BJP सांसद का आरोप, ‘TMC नेता महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए ली रिश्वत’
“हमें नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहे हैं ओवरटाइम…” : महुआ मोइत्रा के ‘कैश-फ़ॉर-क्वेश्चन’ विवाद पर अदाणी समूह