मणिपुर के चुराचांदपुर एसपी कार्यालय पर भीड़ ने हमला करने की कोशिश की

इंफाल:
मणिपुर के चुराचांदपुर में भीड़ ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह घटना ऐसे समय में हुई जब जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखे जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें
मणिपुर पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ लगभग 300-400 लोगों की संख्या की भीड़ ने आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की और पथराव आदि किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) सहित अन्य सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ”
चुराचांदपुर के एसपी शिवानंद सुर्वे ने हेड कांस्टेबल सियामलालपॉल को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस ने अपने आदेश में कहा, ‘‘ अनुशासित पुलिस बल का सदस्य होने के नाते यह अत्यंत गंभीर कदाचार के समान है. चुराचांदपुर जिला पुलिस के सियामलालपॉल के खिलाफ विभागीय जांच पर भी विचार किया जा रहा है.”
ये भी पढे़ं:-
EXCLUSIVE : “हम नहीं करेंगे बर्दाश्त” – लाल सागर के लुटेरों को भारतीय नेवी चीफ का अल्टीमेटम
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)