देश
मुंबई गरबा पास घोटाला : 'फर्जी' वेब सीरीज देखकर रची फर्जीवाड़े की साजिश, 4 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों की 1000 से अधिक लोगों को धोखा देने की योजना थी. (प्रतीकात्मक)
मुंबई:
वेब सीरीज देखकर आम लोगों को ठगने का एक और मामला सामने आया है. मुंबई में एक शख्स ने ओटीटी पर रिलीज वेब सीरीज फर्जी देखी और फिर गरबा पास घोटाले को अंजाम दिया. 29 साल के आरोपी के पास से पुलिस ने 36 लाख रुपये के फर्जी पास जब्त किए हैं. साथ ही पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मुंबई में गरबा का बढ़ता क्रेज ठगों को भी आकर्षित कर रहा है. ऐसे में सस्ते पास के नाम पर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है.