देश

महाराष्ट्र के 'सेमीफाइनल' में नहीं चली MVA की 'चाल', NDA के सभी उम्मीदवार जीते; शरद पवार को झटका


मुंबई:

महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए 11 सीटों पर हुए चुनाव के सभी नतीजे आ गए हैं. एनडीए के सभी 9 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इसमें बीजेपी के 5, शिवसेना (शिंदे गुट) के 2 और एनसीपी (अजित पवार गुट के) 2 प्रत्याशियों को सफलता मिली है. वहीं कांग्रेस के एक उम्मीदवार और शिवसेना (उद्धव गुट) के एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

भाजपा की पंकजा मुंडे, परिणय फुके, अमित गोरखे और योगेश तिलेकर, सदा भाऊ खोत ने जीत हासिल की है. वहीं अजित पवार की पार्टी के राजेश विटेकर और शिवाजीराव गर्जे ने भी चुनाव जीत लिया है, जबकि शिंदे की शिवसेना के भावना गवली और कृपाल तुमाने ने जीत हासिल की है.

महाविकास आघाड़ी ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. इसमें से कांग्रेस की प्रज्ञा सातव और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर ने जीत दर्ज की है.

जयंत पाटिल MLC चुनाव हारे
वहीं, शरद पवार और महाविकास अघाड़ी को अपने तीसरे उम्मीदवार को लेकर झटका लगा है. शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा (एसपी) द्वारा समर्थित पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार जयंत पाटिल चुनाव हार गए. शरद पवार राकांपा समर्थित जयंत पाटिल के लिए वोट नहीं जुटा सके.

कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, जिससे सरप्लस वोट बंट गए. इसकी वजह से भी सपा-एनसीपी (शरद) समर्थित जयंत पाटिल को हार का सामना करना पड़ा.

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम :

बीजेपी उम्मीदवार
1) पंकजा मुंडे – जीतीं 
2) परिणय फुके – जीते 
3) सदाभाऊ खोत – जीते 
4) अमित गोरखे – जीते 
5) योगेश टिलेकर – जीते 

यह भी पढ़ें :-  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार है अयोध्या, दुल्हन की तरह सजी नगरी

एनसीपी (अजित पवार) 
1) शिवाजीराव गर्जे – जीते 
2) राजेश विटेकर – जीते

शिव सेना 
1) कृपाल तुमने – जीते
2) भावना गवली – जीतीं 

एमवीए उम्मीदवार (कांग्रेस)
1)प्रज्ञा साटव – जीतीं

शिव सेना (यूबीटी)
1) मिलिंद नार्वेकर – जीते 

एनसीपी- (शरद पवार) 
1) जयंत पाटिल – हारे 

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए आज मतदान हुए थे. राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन की 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा इन चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल थी. वर्तमान में इसमें संख्या बल 274 है.

विधान भवन परिसर में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग हुई. उसके बाद शाम पांच बजे से मतगणना की गई. विधान परिषद के 11 सदस्य का कार्यकाल 27 जुलाई को खत्म होने जा रहा है.

भाजपा ने पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे, जबकि उसके महायुति सहयोगी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दो-दो उम्मीदवार खड़े किए थे.

कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ने एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा थे, जबकि महा विकास आघाडी की उनकी सहयोगी राकांपा (शरदचंद्र पवार) पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार को समर्थन दिया था.

चुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि विधान परिषद (एमएलसी) के 11 सदस्य 27 जुलाई को अपना छह साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल थी और इसकी वर्तमान ताकत 274 है.

सभी जीतने वाले उम्मीदवार को 23 प्रथम वरीयता वोट के कोटे की आवश्यकता होती है. भाजपा 103 सदस्यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, उसके बाद शिवसेना (38), राकांपा (42), कांग्रेस (37), शिवसेना (यूबीटी) 15 और राकांपा (एसपी) 10 हैं.

भाजपा ने पांच उम्मीदवार मैदान में उतारे थे जिनमें महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत शामिल थे.

यह भी पढ़ें :-  "उनको सपने में भी PM मोदी दिखते होंगे..." : मनोज तिवारी का अरविंद केजरीवाल पर निशाना

शिवसेना ने लोकसभा के दो पूर्व सदस्य सशिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर को टिकट दिया था. कांग्रेस ने सातव को एक और कार्यकाल के लिए नामित किया था, जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने नार्वेकर को मैदान में उतारा था.

एमवीए के तीसरे घटक राकांपा (एसपी) ने अपना उम्मीदवार उतारने के बजाय पीडब्ल्यूपी के जयंत पाटिल को समर्थन दिया.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button