"मन भारी है आज सिसोदिया साथ नहीं": AAP के स्थापना दिवस पर केजरीवाल हुए भावुक
नई दिल्ली :
आम आदमी पार्टी का आज स्थापना दिवस है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह आम आदमी पार्टी का पहला ऐसा स्थापना दिवस है, जब मनीष सिसोदिया, संजय सिंह मौजूद नहीं हैं, वे झूठे मामलों में जेल में बंद हैं, मुझे उनकी याद आती है. पिछले 11 वर्ष में आप के खिलाफ 250 मामले दर्ज किए गए लेकिन कोई भ्रष्टाचार नहीं मिला.
यह भी पढ़ें
आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल माध्यम से प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे याद है आंदोलन के समय रामलीला मैदान में लोग हमसे पूछा करते थे कि आप लोग भ्रष्ट नहीं होंगे, इस बात की क्या गारंटी है? आज मैं आम आदमी पार्टी से जुड़े हर व्यक्ति से कहना चाहूंगा कि पिछले 11 सालों में जितना आम आदमी पार्टी को टारगेट किया गया है, भारत के इतिहास में किसी और पार्टी को उतना टारगेट नहीं किया गया है.”
केजरीवाल ने कहा, “पिछले 11 सालों में इन्होंने हम पर 250 से ज्यादा फ़र्ज़ी केस किये. प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आईटी और दिल्ली पुलिस… देश की कोई एजेंसी नहीं छोड़ी. देश की सभी एजेंसियों को आम आदमी पार्टी के पीछे छोड़ दिया गया. लेकिन आज तक इनको एक भी सबूत नहीं मिला, एक पैसे की हेराफेरी नहीं मिली. एक पैसे की रिकवरी नहीं हुई है. हमारी ईमानदारी का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट यही है.”