‘यह तो बस शुरुआत है’, गाजा पर इजरायली हमले के बीच बोले नेतन्याहू, एक दिन में 400 से अधिक मौतें

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार, 18 मार्च की रात कहा कि गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ “पूरी ताकत से लड़ाई फिर से शुरू कर दी है”. उन्होंने चेतावनी दी कि सीजफायर को लेकर “बातचीत केवल हमले के बीच ही जारी रहेगी” और “यह तो बस शुरुआत है”.
पीएम नेतन्याहू की टिप्पणी तब आई जब इजरायली सेना ने गाजा में हमास के ठिकानों के खिलाफ फाइटर जेट की मदद से बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं. हमलों की नई लहर के बाद नेतन्याहू पहली बार टीवी पर आए थे. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं.
पीएम नेतन्याहू ने क्या कहा?
नेतन्याहू ने टीवी पर आकर कहा, “हमास ने पिछले 24 घंटों में हमारे हाथ की ताकत को पहले ही महसूस कर लिया है और मैं आपसे – और उनसे – वादा करना चाहता हूं कि यह केवल शुरुआत है.”
युद्धविराम का अगला चरण कैसे आगे बढ़ेगा, इस पर बातचीत रुकी हुई है. इजरायल और हमास इस बात पर असहमत हैं कि युद्ध को समाप्त करने के इरादे से सीजफायर के एक नए चरण में जाना है या नहीं. वाशिंगटन में, व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमले को अंजाम देने से पहले इजरायल ने अमेरिका की सरकार से परामर्श किया था.
उन्होंने कहा कि अगर बंधकों को मुक्त नहीं किया गया तो “नरक के दरवाजे खुल जाएंगे और उसे हवा, समुद्र और जमीन पर आईडीएफ की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा”.
इजरायली सेना ने गाजा के सबसे उत्तरी और पूर्वी हिस्सों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं, जिससे पता चलता है कि जल्द ही नए सिरे से जमीनी हमले शुरू किए जा सकते हैं.
द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार गाजा में सहायता अधिकारियों ने कहा कि सैकड़ों, संभवतः हजारों लोग इजरायली निकासी आदेशों का पालन करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.