देश

US समेत कई देशों की नई ट्रैवल एडवाइजरी, नागरकों को दी लेबनान न जाने की सलाह

नई दिल्ली:

इज़रायल-हमास युद्ध की वजह से अमेरिका ने नई ट्रैवल एडवाइजरी (US New Travel Advisory) जारी की है. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी है. अमेरिका के साथ ही ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और कनाडा ने भी अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इन देशों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को लेबनान न जाने की हिदायत दी है. अमेरिका ने बेरूत दूतावास में गैर जरूरी कर्मियों और उनके परिवारों को वहां से लौटने के लिए कहा है. विदेश विभाग ने जुलाई में लेबनान के लिए जारी अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को स्तर तीन से बढ़ाकर स्तर चार कर दिया. लेबनान में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए अमेरिका ने नई ट्रैवल जारी की है. इसके तहत यात्रा न करने की सलाह दी गई है. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-गाजा के अस्पताल हमले में 500 लोगों की मौत, हमास-इजरायल एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप | Live Updates

लेबनान की यात्रा करने से बचने की सलाह

7 अक्टूबर के बाद से, इज़राइल-लेबनान बॉर्डर पर आग लगने से करीब 18 लेबनानी मारे जा चुके हैं. सुरक्षा के मद्देनजर अमेरिका के साथ ही फ्रांस ने भी अपने नागरिकों से लेबनान जाने से बचने की अपील की है. जबकि कई पश्चिमी एयरलाइनों ने उड़ानें सस्पेंड कर दी हैं. ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने लेबनान में अपने नागरिकों से कहा है कि वह ये सोचें कि क्या उनको यहां रहने की जरूरत है. अगर जरूरत नहीं है तो यहां से चले जाएं. कनाडा, स्पेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. 

यह भी पढ़ें :-  "ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी की सेवा कर रही हैं": कांग्रेस नेता ने बंगाल में TMC पर साधा निशाना

अमेरिका की नई ट्रैवल एडवाइजरी 

 अमेरिका के स्टेट विभाग ने मंगलवार को एडवाइजरी जारी कर कहा कि इजरायल और हिजबुल्लाह या अन्य सशस्त्र आतंकवादी गुटों के बीच रॉकेट, मिसाइल और तोपखानों के हमलों की वजह से अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति को देखते हुए लेबनान की यात्रा न करें. एडवाइजरी में कहा गया है कि इजरायल-गाजा के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हुई हिंसा के बाद अब तक बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. सुरक्षा को देखते हुए अमेरिकी नागरिकों को ऐसी जगहों से बचना चाहिए.

हमास के 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हमले से 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों की जान गोली मारकर, चाकू मारकर और जलाकर ले ली गई, जिनमें ज्यादातर नागरिक शामिल थे. वहीं बदले की आग में जल रहे इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 3 हजार लोगों को मार दिया है. मंगलवार को गाजा अस्पताल में हुए हमले में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद, हिजबुल्लाह ने “क्रोध दिवस” ​​​​का आह्वान किया है. इस हमले के लिए इजरायल और फिलिस्तीन एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं.

जगह-जगह हो रहे विरोध-प्रदर्शन

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक हिजबुल्लाह के आह्वान के बाद, बेरूत के अवकार में अमेरिकी दूतावास के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार रात लेबनानी सुरक्षा बलों के साथ हाथापाई की. यहां पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और एक इमारत को आग के हवाले कर दिया. बेरूत में फ्रांसीसी दूतावास के बाहर भी सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए, उन्होंने हिजबुल्लाह के झंडे लहराए और पत्थर भी फेंके. दक्षिणी शहरों सिडोन और टायर में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविरों में भी गुस्सा फूट पड़ा है. दरअसल लेबनान में फिलिस्तीनी गुटों ने अस्पताल हमले की निंदा करने के लिए बुधवार को बड़े पैमाने पर रैलियों का आह्वान किया है. 

यह भी पढ़ें :-  Israel Palestine Conflict : जंग तेज हुई तो क्‍या होंगे नतीजे? जानिए तीसरे विश्‍व युद्ध को लेकर क्‍या बोले विशेषज्ञ


ये भी पढ़ें-इज़रायल या हमास किसने किया गाज़ा के अस्‍पताल पर हमला…! 500 मौतों का जिम्‍मेदार कौन?

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button