देश
मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर अब चुकाना होगा 18% ज्यादा टोल शुल्क, जानिए कब से लागू हो रही हैं नई दरें
नई दिल्ली :
मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक (Bandra Worli Sea Link) पर एक अप्रैल से आम लोगों को 18 फीसदी अधिक टोल शुल्क चुकाना होगा. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (Maharashtra State Road Development Corporation) ने टोल शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, टोल दरों में यह बढ़ोतरी एकतरफा यात्रा तक सीमित है. नई दरों के लागू होने के बाद सोमवार से कारों और जीपों के लिए मौजूदा 85 रुपये की जगह 100 रुपये चुकाने होंगे. वहीं मिनीबस, टेम्पो और इसी तरह के वाहनों को 160 रुपये चुकाने होंगे. पहले इन वाहनों को 130 रुपये चुकाने होते थे.