देश

'सीटें आरक्षित करते समय OBC आरक्षण को नुकसान नहीं होना चाहिए', The Hindkeshariमराठी कॉन्क्लेव में बोले छगन भुजबल


नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली वर्तमान महाराष्ट्र सरकार के सदस्य छगन भुजबल ने रविवार को The Hindkeshariमराठी कॉन्क्लेव में मराठा आरक्षण के बारे में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, “मैंने अपनी आधी से अधिक जिंदगी विधानसभा में बिताई है. एक बार मैं स्टैंड लेता हूं तो मैं कोशिश करता हूं कि मैं इसके साथ खड़ा रहूं. मेरे मन में किसी के लिए कोई कटु भावना नहीं है. मेरा स्टैंड क्लीयर है कि मराठा आबादी के लिए सीटें आरक्षित करते समय ओबीसी आरक्षण पर असर नहीं पड़ना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “राज्य में दो या तीन जिले ऐसे हैं जहां ओबीसी और मराठा आबादी के बीच बहुत ज़्यादा विभाजन है लेकिन महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में यह चुनावी मुद्दा नहीं होगा. हमारी सरकार ने महाराष्ट्र में लाडली बहिण योजना शुरू की है जो किसी एक समुदाय के लोगों तक सीमित नहीं है. यह सभी के लिए है.”  

छगन भुजबल ने कहा, “हमने पिछले छह महीनों में प्याज के निर्यात में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर दिया है. आज प्याज की कीमतें 4 से 5 हजार के आसपास हैं. इसलिए प्याज के किसान खुश हैं. हमने अभी तक बातचीत पूरी नहीं की है. मुझे उम्मीद है कि आज दिन में हम बातचीत पूरी कर लेंगे और कल अंतिम तस्वीर साफ हो जाएगी.”

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके बाद 23 नवंबर को काउंटिग की जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म होने वाला है. 

यह भी पढ़ें :-  राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला उसके लिए रामचैत मोची को मिल रही है मुंहमांगी कीमत, दाम जानकर हो जाएंगे हैरान


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button