देश

'दीवाली पर राम का स्वरूप बनाकर जाते हो…'इंदौर में डिलीवरी एजेंट से उतरवाई सांता की कॉस्ट्यूम, देखें VIDEO


इंदौर:

एक हिंदू समूह ने इंदौर में एक फूड डिलीवरी एजेंट को क्रिसमस पर ऑर्डर देने के लिए जाते समय उसकी सांता क्लॉज की कोस्ट्यूम उतारने पर मजबूर कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जोमैटो डिलीवरी एजेंट से ‘हिंदू जागरण मंच’ के जिला संयोजक सुमित हार्डिया पूछताछ करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में हार्डिया, “डिलीवरी एजेंट से पूछते हैं कि तुम सांता क्लॉज बनकर ऑर्डर क्यों डिलीवर कर रहे हो?” इस पर जोमैटो डिलीवरी एजेंट हां में सिर हिलाता है. इसके बाद वह पूछते हैं, “क्या दिवाली पर तुम भगवान श्रीराम की कॉस्ट्यूम पहनकर लोगों के घर डिलीवरी करने जाते हो?” इस पर डिलीवरी एजेंट ने कहा, “नहीं, लेकिन कंपनी ने मुझे ये कॉस्ट्यूम पहनने के लिए कहा है.”

इसके बाद वह डिलीवरी एजेंट को कॉस्ट्यूम उतारने के लिए मजबूर कर देते हैं. हार्डिया, डिलीवरी एजेंट से कहते हैं, “हम हिंदू हैं और हम ऐसा कर के अपने बच्चों को क्या संदेश दे रहे हैं. क्या यह जरूरी है कि संदेश तभी पहुंचेगा जब आप सांता क्लॉज की तरह कपड़े पहनेंगे. अगर आप वाकई संदेश देना चाहते हैं तो भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे कपड़े पहनिए.”

वीडियो में हार्डिया को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि अधिकांश खाना हिंदुओं को डिलीवर किया जाता है और भारत एक हिंदू राष्ट्र है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button