देश

"इलेक्शन पर दूसरे देश हमें ज्ञान…" पश्चिम देशों पर निशाना साधते हुए बोले एस जयशंकर

एस जयशंकर ने कहा, “पश्चिमी देशों को लगता है कि वो पिछले 200 साल से दुनिया को प्रभावित कर रहे हैं.”

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि पश्चिमी देशों को लगता है कि उन्होंने 200 वर्षों तक दुनिया को प्रभावित किया है और भारत उनके विचार में फिट नहीं बैठता है. उन्होंने यह बात अमेरिका और कनाडा द्वारा भारत पर लगाए गए अलग-अलग आरोपों पर कही है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस साल की शुरुआत में आरोप लगाया था कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकार का हाथ था. भारत ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है. 

यह भी पढ़ें

वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने पिछले साल दावा किया था कि उसने अमेरिका स्थित सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून को मारने की भारतीय साजिश को नाकाम कर दिया था. इस मामले में भारत ने इनपुट्स की जांच के लिए एक जांच पैनल का गठन किया था.

ऐसे आरोपों की पृष्ठभूमि में, जयशंकर ने दुनिया को प्रभावित करने की पश्चिमी देशों की “पुरानी आदत” की ओर इशारा किया है. विदेश मंत्री ने पूछा, “वो हमें प्रभावित करना चाहते हैं क्योंकि इनमें से कई देशों को लगता है कि वो पिछले 70-80 सालों से दुनिया को प्रभावित कर रहे हैं. पश्चिमी देशों को लगता है कि वो पिछले 200 साल से दुनिया को प्रभावित कर रहे हैं, ऐसे में आप उनसे कैसे उम्मीद करते हैं जो कि वह उन पुरानी आदतों को इतनी आसानी से छोड़ देगा.”

जयशंकर ने चुटकी लेते हुए कहा, जिन देशों को अपने चुनावों के नतीजे तय करने के लिए अदालत जाना पड़ता है, वो अब “आपको ज्ञान (व्याख्यान) दे रहे हैं कि अपने चुनाव कैसे आयोजित करें”. उन्होंने कहा कि आख़िरकार, वे एक ऐसा भारत देख रहे हैं जो उनकी छवि के अनुरूप नहीं है कि भारत कैसा होना चाहिए.

यह भी पढ़ें :-  "कच्चातिवु द्वीप को 'सिरदर्द' मानते थे पंडित नेहरू, दे देना चाहते थे...", विदेशमंत्री एस. जयशंकर

जयशंकर ने कहा, “पश्चिमी मीडिया ने कुछ मामलों में देश में उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों का खुले तौर पर समर्थन किया है. वे अपनी प्राथमिकता नहीं छिपाते हैं.”

यह भी पढ़ें :

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button